Punjab Board Result: 12वीं कक्षा के परिणामों में बेटों ने मारी बाजी, बेटियां रही पीछे

Punjab Board Result
Punjab Board Result: मैरिट में आए पहले तीन विद्यार्थी, परिणामों संबंधी जानकारी देते डॉ. प्रेम कुमार वाईस चेयरमैन एजुकेशन बोर्ड पंजाब।

बारहवीं का परिणाम रहा 93.04 फीसदी

चंडीगढ़/मोहाली (सच कहूँ/एम.के. शायना)। Punjab Board Result: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम मंगलवार शाम 4.20 बजे घोषित किया गया। इस बार बेटों ने बाजी मारते पहले तीन स्थानों पर कब्जा जमाया है। डॉ. प्रेम कुमार वाईस चेयरमैन एजुकेशन बोर्ड पंजाब ने जानकारी देते बताया कि लुधियाना के बीसीएम सीनियर सैकेंडरी स्कूल, जमालपुर , लुधियाना से ही एकमप्रीत पहले स्थान पर रहा है, जिसने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रवीउदय सिंह गर्वमैंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल गुलाबे वाला, श्री मुक्तसर साहिब, जिसने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं, वहीं तीसरे स्थान पर बठिंडा के सीनियर सैकेंडरी रैजीडैंशियल स्कूल फॉर मैरीटोरियस स्टूडैंट का अश्वनी रहा है, जिसने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं। Punjab Board Result

परिणामों में अमृतसर ने मारी बाजी | Punjab Board Result

वहीं अगर जिला अनुसार बात की जाए तो अमृतसर ने इस बार सबसे अधिक अच्छा प्रदर्शन किया है। अमृतसर में सबसे अधिक 97.27 विद्यार्थी पास हुए हैं। इसके साथ ही गुरदासपुर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। गुरदासपुर में 97.21 फीसद विद्यार्थियों ने परिणाम अपने पक्ष में रखा है। इसके अलावा पठानकोट तीसरा, तरनतारन चौथा व कपूरथला पांचवां व मोहाली ने 6वां स्थान हासिल किया है।

  • अमृतसर- 97.27 फीसदी
  • गुरदासपुर – 97.21 फीसदी
  • पठानकोट- 97.14 फीसदी
  • तरनतारन- 96.42 फीसदी
  • कपूरथला – 96.39 फीसदी
  • मोहाली- 95.50 फीसदी

ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों का परिणाम ज्यादा अच्छा | Punjab Board Result

पंजाब की 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों में ग्रामीण क्षेत्रों के मुकाबले इस बार शहरी क्षेत्रों के अधिक विद्यार्थी पास हुए हैं। शहरी क्षेत्रों में परीक्षा देने वाले 121647 बच्चों में 113687 पास हुए। वहीं शहरी क्षेत्रों की पास प्रतिशतता 93.46 रही है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 162805 बच्चों में 150975 बच्चे पास हुए हैं। यहां की पास प्रतिशतता 92.73 रही है।

बता दें कि इस बार कुल 284452 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें 264662 बच्चे पास हुए हैं। इस बार 12वीं का परिणाम 93.04 पास फीसदी रहा है। जिसमें 153424 बेटों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 139210 पास हुए हैं। बेटों की पास फीसद 90.74 है। इस दौरान 131025 बेटियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 125449 बेटियां पास हुई हैं। बेटियों की पास फीसद 95.74 है। इस अनुसार पास फीसद में बेटियां आगे हैं। इस दौरान 3 ट्रांसजैंडर ने परीक्षा दी, जो कि तीनों ही पास हो गए हैं। Punjab Board Result

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए 8वीं व 12वीं के रिजल्ट में टॉपर आए विद्यार्थियों को बधाईयां देते सीएम भगवंत मान ने ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के 8वीं व 12वीं कक्षा के परिणाम आज घोषित कि गए। सीएम मान ने सभी अध्यापकों, अभिभावकों व बच्चों को बधाईयां व शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें:– जिला फाजिल्का के किसानों के खातों में 1111 करोड़ रूपये का भुगतान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here