अमृतपाल को लेकर पंजाब डीजीपी का बड़ा बयान

Amritpal Singh

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव आज मत्था टेकने श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे। इस मौके पर डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि शरारती तत्वों को विदेशी ताकतों का समर्थन प्राप्त है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई इनका समर्थन कर रही है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि ऐसे लोगों को पंजाब का माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा।

धार्मिक स्थानों का दुरुपयोग नहीं होने देंगे

अमृपताल के बारे में पूछे गए सवाल पर डीजीपी यादव ने साफ कहा कि जो भी नियमों अनुसार वांछित होगा, उसे गिरफ्तार किया जाएगा। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि वह विदेश में बैठे पंजाबियों को बताना चाहते हैं कि पंजाब में कानून व्यवस्था है। पंजाब में पूरी तरह शांति है।

अगर पंजाब के बारे में कोई गलतफहमी है तो उसे दूर कर लें। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस कानून के प्रति जवाबदेह है। डीजीपी ने कहा कि जिन्हें कानून की जरूरत है उन्हें खुद को कानून के सामने सरेंडर कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को कानून की जरूरत होगी, हम उन्हें गिरफ्तार करेंगे।

जानें, अब तक क्या हुआ

हाईकोर्ट में हुई सुनवाई

प्रदेश सरकार ने यह दावा वारिस पंजाब दे की खालिस्तान समर्थक अमृतपाल बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई के दौरान किया। वारिस पंजाब दे के कानूनी सलाहकार ईमान सिंह खारा ने मीडियाकर्मियों को बताया कि अदालत ने इस पर सरकार से अगली सुनवाई (कल, 29 मार्च को) हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है। वकील खारा के अनुसार अदालत ने याचिकाकर्ता से भी याचिका के पक्ष में प्रमाण कल अदालत में पेश करने को कहा है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि अमृतपाल पुलिस की अवैध हिरासत में है। उल्लेखनीय है कि पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को अमृतपाल व उसके समर्थकों के खिलाफ अभियान शुरू किया था लेकिन पुुलिस के अनुसार अमृतपाल भाग निकलने में कामयाब रहा। आॅपरेशन के दौरान पुलिस ने 350 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया था जिनमें से 197 को छोड़ दिया गया है।

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर बड़ी खबर है। टीवी रिपोर्ट के मुताब‍िक अमृतपाल सिंह पंजाब के होश‍ियारपुर शहर में छिपाा बैठा है। सूचना म‍िलने के बाद पंजाब पुल‍िस अमृतपाल सिंह की तलाश में जुट गई है। बताया गया है क‍ि होश‍ियारपुर के नवाशहर में एक गुरुद्वारे के पास संद‍िग्‍ध इनोवा कार म‍िली है। कार म‍िलने के बाद पुल‍िस ने सर्च आॅपरेशन शुरू क‍िया है। हालांकि देर रात तक पुल‍िस की कार्रवाई जारी थी। वहीं होश‍ियारपुर में अमृतपाल सिंह के होने की आध‍िकार‍िक पुष्टि नहीं की गई है।

भारत ने नेपाल से कहा- उन्हें तीसरे देशों में पलायन न करने दें

खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस का आॅपरेशन जारी है। इस बीच, भारत सरकार ने नेपाल से कहा है कि अगर वह अपने भारतीय पासपोर्ट या किसी अन्य फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर भागने की कोशिश करता है तो उसे गिरफ्तार किया जाए। उसे किसी तीसरे देश में भागने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। ‘काठमांडू पोस्ट’ अखबार ने सोमवार (27 मार्च) को प्रकाशित अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है।

भगोड़े अमृतपाल सिंह के गनमैन को पनाह देने वाले खालिस्तान समर्थक और उत्तराधिकारी पंजाब प्रमुख को गिरफ्तार कर लिया गया है। पंजाब की खन्ना पुलिस ने गनमैन तेजिंदर सिंह गोरखा (Tejinder Singh Gorkha) से पूछताछ कर कई खुलासे किए। अब बंदूकधारी को पनाह देने वाला बलवंत सिंह भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। बलवंत सिंह खन्ना के गांव कुली का रहने वाला है। हालांकि पुलिस को अभी तक बलवंत सिंह और अमृतपाल (Amritpal Singh) के बीच कोई कनेक्शन नहीं मिला है, लेकिन पुलिस अभी भी बलवंत सिंह से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें:– पंजाब से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर सफर करने वालों को अब अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी

अमृतपाल सिंह का गनमैन गिरफ्तार

आपको बता दें कि भगोड़ा अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है अमृतपाल सिंह का गनमैन गिरफ्तार आपको बता दें कि भगोड़ा अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है। पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक अभियान शुरू किया था। सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल सिंह के उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की आशंका है। जांच एजेंसियों को शक है कि अमृतपाल के पाकिस्तान से संबंध हैं। पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक अभियान शुरू किया था। सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल सिंह के उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की आशंका है। जांच एजेंसियों को शक है कि अमृतपाल के पाकिस्तान से संबंध हैं।

नेपाल बॉर्डर पर अमृतपाल सिंह वांटेड के पोस्टर

नई दिल्ली। अमृतपाल सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि नेपाल भागने की आशंका को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा सोनौली पर अमृतपाल और पपलप्रीत के पोस्टर लगे हैं। पंजाब से फरार चल रहे ‘वारिस पंजाब दे’ के अमृतपाल सिंह की तलाश में भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है। सोनौली बॉर्डर पर अमृतपाल और पपलप्रीत के पोस्टर लगाए गए हैं। सशस्त्र सीमा बल और पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। भारत से नेपाल आने जाने वाले वाहनों और यात्रियों की सघन जांच की जा रही है। वहीं होटलों, बस पार्क और सार्वजनिक स्थलों पर भी पुलिस की पैनी नजर बनी है।

क्या अमृतपाल सिंह के पिता ने बता दिया बेटे का ठिकाना?

अमृतपाल सिंह के पिता का बड़ा बयान आया है। अमृतपाल सिंह के पिता ने कहा कि भागने को पुलिस द्वारा यह ड्रामा बनाया जा रहा है। उसको कभी किधर ले जाते है कभी किधर ले जाते हैं। अभी इनका गेम क्या है किधर से पकड़ना है या उसको मारना है कौन सी जगह उन्होंने फिक्स कर रखी होगी या उसको पकड़ लेंगे या कुछ भी करेंगे। पुलिस की स्टोरी पर हमको कोई यकीन नहीं है ये ही बात हाईकोर्ट ने कहा कि इतनी बड़ी फोर्स और एक आदमी कैसे निकल सकता है। हथियारों संबंधी उन्होंने कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। पुलिस मनगठंत कहानी बनाई जा रही है।

अमृतपाल को बदनाम करने की योजना बनाई जा रही है। अमृतपाल के पिता ने कहा कि उनको अभी भी आशंका है कि अभी भी अमृतपाल पुलिस की कस्ट्रडी में है। उन्होंने कहा कि अमृतपाल की पत्नी पर जो भी आरोप लगे है उनमें कोई सच्चाई नहीं है। यह सब उन्होंने एक निजी चैनल पर इंटरव्यू के दौरान कही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।