पंजाब शिक्षा बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट घोषित, 96.48% स्टूडेंट पास

Punjab Education Board sachkahoon

शनिवार सुबह 10 बजे वेबसाइट पर देख सकेंगे मेरिट लिस्ट

  • कोई भी गलती को सुधारने के लिए 20 दिनों का समय दिया

  • लड़कियों का पास प्रतिशत 97.34 व लड़कों का 95.74 रहा

चंडीगढ़ (अश्वनी चावला)। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को 12वीं कक्षा के रिजल्ट के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इस साल 292663 स्टूडेंट्स ने एग्जाम फार्म भरे थे। इनमें से 282349 पास हुए हैं। राज्य में 96.48% रिजल्ट रहा है। कॉमर्स स्ट्रीम में 94.87%, आर्ट्स में 97.1%, साइंस में 94% और वोकेशनल में 98.51% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण लिखित परीक्षा न होने के चलते इस बार 10वीं के 30%, 11वीं के 30% और 12वीं प्री बोर्ड के 20% अंक जोड़ कर परिणाम घोषित किए गए हैं।

बोर्ड ने घोषणा की है कि यदि किसी को परिणाम में कोई गलती है तो वह 20 दिन के अंदर अप्लाई कर सकता है। बिना फीस के उनकी दिक्कत को सुना जाएगा। इसके अलावा जो बच्चे अपने परिणामों को बेहतर करना चाहते हैं या अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं तो वो फिजिकली अपीयर होकर भी परीक्षा दे सकेंगे। इसके लिए उन्हें 15 दिन के अंदर अपनी स्कूल आईडी से अप्लाई कर सकते हैं। विभाग की तरफ से राज्य सरकार को लिखा गया है। जैसे ही सरकार से परमिशन मिलेगी, परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

लड़कियों ने बढ़ाया पास प्रतिशत

बोर्ड की तरफ से घोषित परिणामों में पास प्रतिशत को लड़कियों ने बढ़ाया है। इस साल 134672 लड़कियों ने फार्म भरे और 131091 लड़कियां पास हुई हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत 97.34 है। वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 95.74 प्रतिशत रहा है। कुल 157991 लड़के परीक्षा में बैठे और उनमें से 151258 स्टूडेंट्स पास हुए है। इसके साथ ही मैरिटोरियस स्कूल के 99.74 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं।

ओपन स्कूल का परिणाम भी घोषित

इस साल ओपन स्कूल्स का परिणाम भी साथ ही घोषित कर दिया गया। इसमें 14310 स्टूडेंट्स ने फार्म भरा और 13772 स्टूडेंट्स पास हुए। ओपन स्कूल्स में पास प्रतिशत 92.75 रहा है। वहीं ओपन स्कूल में लड़कियों का पास प्रतिशत 94.1 और लड़कों का 92.18 आया है।

वोकेशनल के 98.51 प्रतिशत पास हुए

12वीं के चार मुख्य स्ट्रीम्स में से 98.51 प्रतिशत बच्चे वोकेशनल के पास हुए हैं। वोकेशनल में 12279 स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए फार्म भरें और 12096 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं ह्यूमैनिटीज में 207285 स्टूडेंट्स में से 201264 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। कॉमर्स में 31562 स्टूडेंट्स में से 29944 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। साइंस में 41537 में से 41537 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

रिजल्ट्स में रूपनगर टॉप, फाजिल्का लास्ट

जिलों की बात करें तो सर्वाधिक पास प्रतिशतता रूप नगर के स्टूडेंट्स की आयी है। यहां 99.57 प्रतिशत बच्चे पास हुए। वहीं पटियाला में 99.08 और श्री मुक्तसर साहिब के 99.06 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं फाजिल्का के 11762 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे और 91.06 प्रतिशत स्टूडेंट्स ही पास हुए। एसएएस नगर की पास प्रतिशतता 98.6 प्रतिशत, फरीदकोट के 98.46 प्रतिशत, मानसा के 98.44 प्रतिशत, मोगा के 98.28 प्रतिशत, पठानकोट के 98.18 प्रतिशत, फतेहगढ़ साहिब व संगरूर में 98.16 प्रतिशत, जालंधर में 98.14 प्रतिशत, लुधियाना में 97.93 प्रतिशत, बरनाला में 97.62 प्रतिशत, कपूरथला में 95.9 प्रतिशत, फिरोजुपर में 95.62 प्रतिशत, बठिंडा में 95.54 प्रतिशत, एसबीएस नगर में 95.5 प्रतिशत, तरनतारन में 94.94 प्रतिशत, अमृतसर में 94.46 प्रतिशत, होशियारपुर में 93.94 प्रतिशत और गुरदासपुर में 92.76 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।