अपराध पर भारी पड़ेगी पंजाब के ‘बाप-बेटी’ की जोड़ी

Punjab Police
सब इंस्पैक्टर चमकौर सिंह व लवलीन कौर।

बाप बेटी के कंधों पर देश सेवा की जिम्मेवारी

  • इस बेटी ने जीत लिया पिता का दिल, खाकी पहन किया सैल्यूट | Punjab Police

नाभा (सच कहूँ/सुरेन्द्र कुमार शर्मा)। जिला पटियाला में स्थित गांव रैसल की रहने वाली लवलीन कौर पंजाब पुलिस (Punjab Police) में बतौर सब-इंस्पैक्टर भर्ती हुई हैं। इससे पहले उनके पिता चमकौर सिंह भी पंजाब पुलिस में सब-इंस्पैक्टर के तौर पर ड्यूटी निभा रहे हैं। चमकौर सिंह करीब 28 साल पहले सिपाही के तौर पर पुलिस में भर्ती हुए थे और उनको सब-इंस्पैक्टर बनने के लिए 27 साल लग गए लेकिन उनकी बेटी सीधे ही बतौर सब-इंस्पैक्टर भर्ती हुई हैं।

बेटी लवलीन के मुकाबले में से निकलकर पंजाब पुलिस (Punjab Police) में भर्ती होने से पिता चमकौर सिंह व पूरा परिवार उस पर गर्व महसूस कर रहा है। चमकौर सिंह इस समय नाभा के नजदीक के गांव छीटांवाला में बतौर चौंकी इंचार्ज हैं और उनकी बेटी फतेहगढ़ साहब में अपनी ड्यूटी निभा रही हैं। पंजाब पुलिस में हाल ही में सब-इंस्पैक्टर भर्ती हुए लवलीन कौर के मुताबिक अभी वह ट्रेनिंग अधीन हैं। फिलहाल खाकी वर्दी पहनने में गर्व महसूस करने वाले लवलीन की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। लवलीन ने पंजाब पुलिस में भर्ती सहित अपने संघर्ष का जिक्र किया।

साथ ही उनके पिता चमकौर सिंह ने भी बेटी की भर्ती के बारे में अपने जज्बात सांझे किए।  इस संबंधी जब लवलीन कौर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अपने पिता को वर्दी पहने देख मुझे बहुत ही खुशी होती थी और मेरे दिल में भी यही आता था कि बड़े होकर अगर मौका मिला तो पंजाब पुलिस का हिस्सा जरूर बनूंगी। पंजाब पुलिस में आने के पीछे की प्रेरणा के बारे में भी लवलीन कौर ने बताया कि ‘मुझे सबसे अधिक प्रेरणा अपने पिता जी व अपने चाचा जी से मिली है। दोनों ने मुुझे बहुत ज्यादा हौंसला दिया कि सिविल सर्विस के लिए तैयारी करूं व विभिन्न परीक्षाएं दूं। सभी के साथ इन्साफ करना है और कोई भी फैसला किसी निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ नहीं लेना।

Nabha News

उन्होंने यह भी कहा कि अपने स्तर पर जितना इन्साफ आप दे सकते हो, वह करो।’ लवलीन कौर के मुताबिक जब वह छोटी थी तो उनके पिता घर आकर उन्हें अपने पास आने वाले केसों के बारे में जानकारी देते थे। वहीं थानेदारों वाला यह परिवार जहां बेटी की उपलब्धि से खुश है, वहीं लवलीन कौर के भाई के करियर के लिए अच्छी उम्मीद भी रखता है। लवलीन कौर कहती है कि ‘मैं अपने भाई को यही कहना चाहती हूं कि वह जितनी मेहनत कर रहा है, वह उससे भी अधिक मेहनत करे, और हमसें भी ऊंची पोस्ट हासिल करे।’ Punjab Police

यह भी पढ़ें:– अबोहर में व्यापारी और किसान हुए आमने सामने, स्थिति बनी तनावपूर्ण