लुधियाना : पंजाब सरकार की सोशल सिक्योरिटी अधिकारी के घर चोरी

Crime News
Crime News: कलयुगी बेटे ने पिता को लात-घूसों से पीटा

नौकरानी ले उड़ी 11 लाख की नकदी | Theft

लुधियाना(सच कहूँ न्यूज)। मॉडल टाउन एक्सटेंशन निवासी पंजाब सरकार की सोशल सिक्योरिटी (Theft) अफसर के घर में काम करने वाली घरेलू नौकरानी अलमारी में से 11 लाख रुपये चोरी करके पति समेत फरार हो गई। वारदात के समय उक्त महिला अधिकारी अपने पति को नई दिल्ली एयरपोर्ट छोड़ने के लिए गई हुई थी। अब थाना मॉडल टाउन पुलिस ने नौकरानी व उसके पति के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। एएसआई राजिंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई के गांव भादसेन अटवा उर्फ माधो नगर संदीला निवासी मीना व उसके पति साहिब लाल के रूप में हुई है।

पति का फोन आने के बाद हुआ चोरी का खुलासा | Theft

पुलिस ने मॉडल टाउन एक्सटेंशन निवासी इंद्रप्रीत कौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो शिमला पुरी नहर पुल के पास स्थित जुवेनाइल होम में सोशल सिक्योरिटी अफसर है। उसके पति राजीव कुमार नट-बोल्ट का कारोबार करते हैं। कुछ दिन पहले राजीव ने अलमारी में 11 लाख रुपये रखे थे। गत दिनों वो अपने बिजनेस के सिलसिले में विदेश चले गए। वो उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़ने के लिए गई थी। वहां से घर वापस लौटी तो शाम 5 बजे राजीव ने इंद्रप्रीत को फोन करके कहा कि वो अलमारी में रखी 11 लाख की रकम निकाल कर उसके बैंक अकाउंट में जमा करा दे। जब उसने अलमारी खोलकर देखा तो वहां रकम नहीं थी। जिसके बाद उन्हें चोरी होने का पता चला।

15 नवंबर को पति के साथ फरार हो चुकी नौकरानी | Theft

  • जब इंद्रप्रीत ने अलमारी खोल कर चेक की तो उसमें रखे 11 लाख रुपये गायब थे।
  • वहीं नौकरानी भी उस दिन काम पर नहीं आई।
  • जब वो उसे चेक करने के लिए उसके घर गई तो वहां ताला लगा हुआ था।
  • पूछताछ करने पर पता चला कि वो 15 नवंबर को ही अपने पति के साथ गांव चली गई।
  • एसएचओ पवन कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता ने नौकरानी की पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराई थी।
  • उसका एक आधार कार्ड पुलिस को मिला है। उसी के आधार पर उसकी तलाश के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।