Punjab News: गांवों के विकास के लिए भगवंत मान ने किया बड़ा ऐलान

Hoshiarpur News
Aam Aadmi Party: सीएम मान ने होशियारपुर में चब्बेवाल के समर्थन में किया प्रचार

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Punjab News पंजाब में गांवों के चुने हुए प्रतिनिधियों को विकास कार्यो में हिस्सेदार बनाने और उनके सुझावों के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने सोमवार को ‘किसान- सरकार मिलनी’ की तर्ज पर ‘गाँव- सरकार मिलनी’ कराये जाने की घोषणा की।

मान ने यहां ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ‘गांव- सरकार मिलनी’ जिला स्तर पर करायी जायेगी जहां पंचायतों आधिकारियों को गांवों के विकास के लिए पेश मुश्किलों से अवगत करवाएंगी। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग को ‘गाँव- सरकार मिलनी’ के लिए उचित प्रबंध करने के लिए कहा जिससे चुने हुए प्रतिनिधि को अपनी बात रखने में कोई पेरशानी न आए। Punjab News

मुख्यमंत्री कहा कि यह मिलनी मालवा क्षेत्र में दो दिन जबकि दोआबे और माझे में एक-एक दिन करवाई जाएंगी क्योंकि राज्य के 60 प्रतिशत गांव मालवा क्षेत्र में पड़ते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अक्सर देखा गया कि पंचायतें कई बार जिला प्रशासन के स्तर पर हल होने वाले छोटे-छोटे मामले भी सम्बन्धित अधिकारियों तक नहीं पहुंचते जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य की कई पंचायतों ने अलग प्रॉजेक्ट लागू करके अपने-अपने गांवों को माडर्न गांवों के तौर पर विकसित किया है जिसके साथ इन पंचायतों से सुझाव भी लिए जाएंगे। इसलिए राज्य में गांव- सरकार मिलनी करवाने का फैसला लिया है। Punjab News

यह भी पढ़ें:– ब्लैकमेल करने के मामले में 3 महिलाओं सहित 4 गिरफ्तार