पंजाब पुलिस के पास पूज्य गुरू जी के खिलाफ नहीं कोई सबूत: डेरा प्रवक्ता

Dera Spokesperson
Dera Spokesperson पंजाब पुलिस के पास पूज्य गुरू जी के खिलाफ नहीं कोई सबूत: डेरा प्रवक्ता
  • श्री गुरु रविदास जी पर कथित टिप्पणी मामले में पंजाब पुलिस ने हाईकोर्ट में दाखिल किया जवाब
  •  अगली सुनवाई 14 जुलाई को

चंडीगढ़। सोमवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में श्री गुरु रविदास जी एवं कबीर दास जी पर कथित तौर पर गलत टिप्पणी किए जाने के मामले में सुनवाई हुई। जिसमें पंजाब पुलिस की ओर से अपना जवाब दाखिल किया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता एडवोकेट जितेंद्र खुराना इन्सां (Dera spokesperson) ने बताया कि पंजाब पुलिस द्वारा दाखिल जवाब में किसी भी तरह का कोई सबूत पूज्य गुरू जी के खिलाफ नहीं है।

जबकि पंजाब पुलिस ने केवल इतनी बात अपने जवाब में कही है कि अभी जांच जारी है। अब इस केस में अदालत द्वारा फाइनल बहस के लिए 14 जुलाई तिथि तय की गई है। वहीं प्रवक्ता ने बताया कि इसी वर्ष मार्च महीने में पूज्य गुरू जी के वर्ष 2016 के एक सत्संग की वीडियो को तोड़-मरोड़ कर सोशल मीडिया पर डाला गया और जिसके बाद पंजाब पुलिस ने श्री गुरू रविदास टाइगर फोर्स की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। प्रवक्ता ने कहा कि, पूज्य गुरू संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमेशा सभी गुरूओं, पीर-पैगंबरों, संत-महापुरुषों का सम्मान किया है, और वे तह दिल से सभी धर्मांे का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि यह एक झूठी एफआईआर है।