सवाल, बेअदबी मामले में आखिर सीबीआई जांच क्यों नहीं?

सच कहूँ/देवीलाल बारना
कुरुक्षेत्र। यहां तो सीख ही धर्म की रक्षा की दी जाती है तो पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी ये लोग कैसे कर सकते हैं। यह सवाल आज हर किसी के दिलों में कील की तरह चुभ रहा है। जब बात इन्सानियत की आती है तो डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का नाम सबसे अग्रणी पंक्ति में लिया जाता है। ऐसे में डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा कोई भी व्यक्ति बेअदबी जैसे कर्म कर नहीं सकता। जिस किसी ने भी पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की है, वह व्यक्ति इन्सान कहलाने के काबिल ही नहीं है। इस बारे में समाज में अपना अह्म योगदान देने वाले जनों ने अपने विचार व्यक्त किए हैं, जो इस प्रकार से हैं।

सरकार के नुमाईंदों को चाहिए कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए। पवित्र ग्रंथ की बेअदबी करने वाला कोई भी व्यक्ति सजा के बिना नहीं रहना चाहिए क्योंकि कोई भी धर्म दूसरे धर्म के गं्रथ की बेअदबी करने की शिक्षा नहीं देता। डेरा सच्चा सौदा अपने अनुयायियों को सभी धर्मों की इज्जत करना सिखाता है। ऐसे में किस प्रकार डेरा सच्चा सौदा का सेवादार किसी धर्म के पवित्र ग्रंथ की बेअदबी कर सकता है।

-जसबीर कलेर, वरिष्ठ समाजसेवी
व उद्योगपति

धर्म के सच्चे सिपाही हैं डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु

श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वालों को बक्शना नहीं चाहिए। जिन्होंने भी श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की है, वे लोग इंसान के रूप में हैवान हैं। ऐसे में इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी अति आवश्यक है। डेरा सच्चा सौदा के सेवादार धर्म के रखवाले रहे हैं। हिंदू, मुस्लिम, सिख व ईसाई सभी धर्म डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों के लिए एक समान हैं और सभी का सच्चा सौदा के सेवादार सम्मान करते हैं।

हरिनारायण दास


मैं डेरा सच्चा सौदा से दशकों से जुड़ी हुई हूँ लेकिन इस प्रकार की शिक्षा कभी डेरा सच्चा सौदा से नहीं मिली कि किसी धार्मिक पवित्र ग्रंथ का अपमान किया जाए। अब तो महेंद्र पाल बिट्टू की डायरी ने सब कुछ खोलकर समाज के सामने सच्चाई ला दी है। मैं सरकार से मांग करती हूँ कि महेंद्र सिंह बिट्टू की डायरी के तहत मामले की गहनता से जांच की जाए ताकि सच्चाई समाज के सामने आ सके व हुड़दंगी लोगों का पर्दाफाश हो सके।

निर्मल रानी

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।