हमसे जुड़े

Follow us

11.3 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More
    Home चंडीगढ़ Haryana Weath...

    Haryana Weather: हरियाणा के इन 5 जिलों में बारिश का अलर्ट, चलेगी ताबड़तोड़ हवाएं, जानें अन्य राज्यों का हाल

    Haryana Weather
    Haryana Weather: हरियाणा के इन 5 जिलों में बारिश का अलर्ट, चलेगी ताबड़तोड़ हवाएं, जानें अन्य राज्यों का हाल

    चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Haryana Weather: हरियाणा में फिर से मौसम बदलने वाला है। हरियाणा के 5 जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग कहा कि इन जिलों में गरज व चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। वहीं 30 से 40 कि.मी. की हवाएं भी चलने के आसार बन रहे हैं। 25 अप्रैल तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। मौसम विभाग ने सरसा, रोहतक, सोनीपत, पानीपत और पश्चिम और फतेहाबाद, हिसार, जींद, चरखी दादरी और भिवानी के लिए अलर्ट जारी किया गया है। Haryana Weather

    तेलंगाना में गरज-चमक के साथ तूफान का अनुमान | Haryana Weather

    तेलंगाना के आदिलाबाद, कोमाराम भीम आसिफाबाद, मंचेरियल, निर्मल, निजामाबाद, जगतियाल, विकाराबाद, संगारेड्डी और कामारेड्डी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर अगले 24 घंटों के दौरान बिजली चमकने और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। मौसम विभाग ने मंगलवार को एक दैनिक मौसम रिपोर्ट में यह जानकारी दी। उसने बताया कि बुधवार को राज्य के आदिलाबाद, कोमाराम भीम आसिफाबाद, मंचेरियल, निर्मल और निजामाबाद जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। इस दिन तेलंगाना के भद्राद्रि कोठागुडेम, खम्मम, नलगोंडा, महबूबनगर, नागरकुर्नूल, वानापर्थी, नारायणपेट और जोगुलम्बा गडवाल जिलों में अलग-अलग स्थानों पर लू की स्थिति बने रहने का अनुमान है।

    अगले 48 घंटों में और 27 से 29 अप्रैल तक राज्य में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज के साथ छींटें पड़ने का अनुमान है। गुरुवार को तेलंगाना के भद्राद्रि कोठागुडेम, खम्मम, नलगोंडा, सूयार्पेट, महबुबाबाद, वारंगल, हनमकोंडा, नागरकुर्नूल, वानापर्थी, नारायणपेट और जोगुलम्बा गडवाल जिलों में गुरुवार को अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति बने रहने का अनुमान है। इसके अगले दिन शुक्रवार को राज्य के पेद्दापल्ली, जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, भद्राद्रि कोठागुडेम, खम्मम, नलगोंडा, सूयार्पेट, महबूबाबाद, वारंगल, हनमकोंडा, महबूबनगर, नागरकर्नूल, वानापर्थी, नारायणपेट और जोगुलम्बा गडवाल जिलों में भी यही स्थिति बने रहने का अनुमान है।

    तेलंगाना के भद्राद्रि कोठागुडेम, खम्मम, नलगोंडा, सूयार्पेट, जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, महबूबाबाद, महबूबनगर, नगरकुर्नूल, वानापर्थी, नारायणपेट और जोगुलम्बा गडवाल जिलों में अलग-अलग इलाकों में शनिवार को लू की स्थिति बने रहने के आसार हैं। राज्य में 25 और 26 अप्रैल को मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि हुई। इसी अवधि के दौरान राज्य में एक-दो स्थानों पर बारिश भी हुई। रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को सबसे अधिक तापमान आदिलाबाद में 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    यूपी में चलेगी हीटवेव | Haryana Weather

    आईएमडी के अनुसार, गंगायी पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तरी प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में हीटवेव चलने वाली है। पूर्वी मध्य प्रदेश में तापमान बढ़ने की वजह से रातें गर्म रहने वाली हैं। पटना में बादल छाए हुए हैं, लेकिन बिहार के कई शहरों में लू का प्रकोप देखने को मिल रहा है।

    यह भी पढ़ें:– Farmers Demand: खाला ध्वस्त होने से डिग्गियों में नहीं भरा जा सका पेयजल

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here