मुंबई में बारिश बनी आफत, पानी भरने से कई सड़कें डूबी

Rain in Rewari sachkahoon

नई दिल्ली (एजेंसी)। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित देश के अधिकतर राज्यों में बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली है वहीं बारिश ने आफत मचा दी है। इस बीच मुम्बई में भारी बारिश के चलते कई निचले इलाकों में जलजमाव देखा गया। कई जगहों पर लोगों को घुटने भर पानी से गुजरते देखा गया और कई वाहन चालक घंटों जाम में फंसे रहे। अंधेरी सबवे में लबालब पानी से भरा हुआ है। उधर राजस्थान के संगरिया में 82 एमएम, टिब्बी में 65 एमएम, नोहर में 31 एमएम, हनुमानगढ़ में 30, पीलीबंगा 12, भादरा 1 रावतसर में 28 एमएम बारिश दर्ज की गई।

गुजरात में सूरत के उमरपाडा में बारिश 161 मिमी

गुजरात में गुरुवार को सूरत के उमरपाडा में 161 मिमी बारिश दर्ज की गयी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार गुरुवार सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक सूरत जिले के उमरपाडा तालुका में 161, मिमी, नर्मदा जिले के डेडियापाडा में 77 मिमी, सूरत के मांगरोल में 71 मिमी, नवसारी के गणदेवी में 67, नर्मदा के सागबारा और सूरत के कामरेज में 61 मिमी, देवभूमि द्वारका के खंभाणिया में 46, खेड़ा के नडियाद में 43, भावनगर के महुवा में 33, अमरेली जिले के अमरेली तालुका में 32, भावनगर के पालिताना में 30, वलसाड के धरमपुर और सूरत के चोयार्सी में 29-29, डांग जिले के डांग (आहवा) में 28, भरूच के नेत्रंग में 27, देवभूमि द्वारका के कल्यानपुर, नवसारी जिले के नवसारी तालुका, भरूच के वालिया, अमरेली के खांभा में 26-26 मिमी और भरूच के अंकलेश्वर में 25 मिमी बारिश दर्ज की गयी जिससे माहौल खुशनूमा हो गया।

राज्य में सुबह छह बजे तक पिछले 24 घंटे में राज्य के वलसाड़ जिले के वलसाड़ तालुका में 159 मिमी, पारडी में 89 मिमी और वापी में 36 मिमी बारिश हुई। इस दौरान कुल 33 में से 14 जिलों के 41 तालुका में वर्षा हुई। राज्य में अब तक कुल औसत 7.55 प्रतिशत से अधिक बारिश हो चुकी है।

दिल्ली में मानसून की दस्तक

राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में गुरुवार को लोगों को ‘आसमानी पानी’ ने भीषण गर्मी और उमस से निजात दिलाई और सुहावने मौसम का आनंद लेने के लिए लोग घरों से बाहर निकले इस दौरान हालांकि जगह-जगह यातायात जाम और जल भराव की समस्या से भी लोगों को दो-चार होना पड़ा। मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली में दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरूआत की घोषणा की, जिसके बाद वीरवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभााग ने ट्वीट किया, ‘दक्षिण-पश्चिम मॉनसून गुरुवार, 30 जून, 2022 को पूरे उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर, राजस्थान के कुछ हिस्सों, पूरी दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है।

राष्ट्रीय राजधानी में जगह-जगह ‘आॅरेंज’ अलर्ट है। मौसम विभाग ने धूल भरी तेज हवाओं के साथ मध्यम तीव्रता की बारिश की भविष्यवाणी की है। विभाग के अनुसार, शहर में न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य मौसम का औसत तापमान है। सापेक्ष आर्द्रता सुबह साढ़े आठ बजे 80 प्रतिशत दर्ज की गई। शहर में अधिकतम तापमान 35 के आसपास रहने की संभावना है। विभाग ने आमतौर पर मध्यम बारिश के साथ बादल छाए रहने और तेज हवाओं तथा गरज के साथ बौछारें पड़ने की भविष्यवाणी की है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।