इलाके में अनेक स्थानों पर बरसात के साथ बरसे ओले

Rainy hail with rain in many places in the area

अनूपगढ़ (सच कहूँ न्यूज): अनूपगढ़-घड़साना क्षेत्र में पिछले 3 दिनों से मौसम में बार-बार हो रहे बदलाव के तहत सोमवार की रात्रि बरसात के साथ ओले गिरने से किसान तथा व्यापारी वर्ग को चिंता में डाल दिया है, क्योंकि बिजाई की गई नरम-कपास की फसल को नुकसान हो सकता है। इससे पूर्व गत दिवस देर शाम को भी बेर के आकार के ओले अनेक स्थानों पर गिरने की सूचनाएं आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घड़साना तहसील क्षेत्र के गांव 12 व 15 एच., 5 एम.एल.डी., 15 एम.डी., मंडी 365 हैड, घड़साना मंडी के अलावा अनूपगढ़ शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात के साथ ओलों के गिरने की जानकारी किसानों ने दी है। अनूपगढ़ में सोमवार की देर शाम को हुई बरसात के साथ लगभग 20 मिनट तक बेर के आकार के ओले गिरे, जबकि घड़साना में लगभग 10 मिनट तक बरसात के साथ ओलों की मार लोगों को झेलनी पड़ी। इलाके में बार-बार बादलों की गर्जना के साथ तेज हवाओं के चलने का दौर चल रहा है तथा हल्की बरसात के बाद बादलवाही ने पिछले 3 दिनों से इलाके के मौसम से गर्मी का असर कम कर रखा है। मौसम के बदले मिजाज ने तापमान में गिरावट ला दी है।

बरसात से हालांकि मौसम जरूर थोड़ा ठण्डा हो रहा है, लेकिन किसानों के नजरीये से ऐसे मौसम के साथ ओलों का गिरना नरमे की फसल पर खतरा पैदा कर रहा है, क्योंकि ओलों से कुरंड हो जाएगी। चक 79 जी.बी. के किसान रघुवीर सिंह धंजू ने बताया कि वर्तमान में समय में बिजाई किए गए नरमें को यह ओलों की बरसात नुकसान पहुंचा सकती है, जहां पर भी ओलों की मार पड़ी है, वहां पर किसानों को नरमा की बिजाई पुन: करनी पड़ सकती है, जोकि किसानों के लिए आर्थिक संकट का विषय बनेगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।