पूज्य गुरू जी के लाइव दर्शन की खुशी में झूमा राजस्थान

संगरिया (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के बरनावा आश्रम में शुभ आगमन की खुशी में राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में मिठाइयां व ढोल नगाड़ों के साथ खुशी का इजहार किया। इसी कड़ी में रविवार को स्पेशल नाम चर्चा का आयोजन हनुमानगढ़ रोड स्थित नामचर्चा घर में किया गया। यह नाम चर्चा ढाबां के प्रेमी सुनील कुमार सहू, स्वर्ण सिंह शर्मा ने करवाई। साध-संगत में अनोखे तरीके से खुशी का इजहार किया। नाम चर्चा का लाभ उठाने के लिए के लिए बड़ी संख्या में साध-संगत मौजूद रही। नामचर्चा की शुरुआत ब्लॉक भंगीदास कृष्णलाल सोनी इन्सां ने पवित्र नारा धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर की।

नाम चर्चा में कविराजों ने खुशी प्रथाएं भजनों से ऐसी रूहानी मस्ती छेड़ी कि पूरा पंडाल खुशी से झूम उठा। नामचर्चा के दौरान 11 जरूरतमंद परिवारों को राशन किटें बांटी गई। नाम चर्चा के दौरान बड़ी स्क्रीन पर पूज्य गुरुजी के पवित्र प्रवचन सुनाए गए। नाम चर्चा में आईटी विंग सेवादार निंदी सोनी इन्सां व सुनील साहू इन्सां ने पूज्य गुरुजी का लाइव सेक्शन कैसे देखना है और सेवा के बारे में अवगत करवाया। नाम चर्चा में रतनपुरा, नाथवाना, मोरजड सिखान, संतपुरा, दीनगढ़, भगतपुरा, ढाबां, खाट, शाहपीनी, सालीवाला, हरिपुरा, मालारामपुरा, लम्बी ढाब सहित ब्लॉक के अन्य गांवों से काफी तादाद में सेवादार पहुंचे।

इस मौके पर सुशील कुमार इन्सां, स्वर्ण सिंह शर्मा इन्सां, रणवीर सिंह बांगड़वा इन्सां, गुरचरण सिंह खोसा इन्सां, ओमप्रकाश बुडानिया इन्सां, लालचंद कटारिया इन्सां, प्रेम ग्रोवर इन्सां, भोला सिंह इन्सां, महेश गोयल इन्सां, रोकी गर्ग इन्सां, सोनू इन्सां, मेवा सिंह इन्सां, सुखविंदर सिंह इन्सां, राजू इन्सां, गोविंद राम इन्सां, हरचरण सिंह इन्सां, गोविंद सोनी इन्सां, कुलदीप सिंह इन्सां, जितेंद्र सिंह इन्सां, जगजीत सिंह इन्सां, सुरेन्द्र जग्गा इन्सां, राजपाल इन्सां, अमनदीप इन्सां सहित ब्लॉक के गांवों व शहरों से बड़ी तादाद में साध-संगत उपस्थित रही।

नामचर्चा में गाया गुरु यश, एक परिवार को बांटा राशन

लालगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। चक महाराजका ब्लॉक की नामचर्चा रविवार को गांव लालगढ़ में आयोजित हुई। पवित्र नारा लगाने के साथ शुरू हुई ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा में कविराज चन्दसिंह इन्सां, सोनू इन्सां, हंसराज इन्सां, मनदेव सिंह इन्सां, कलवन्त सिंह इन्सां, बहन चन्दन इन्सां ने शब्दों के जरिए गुरु का यशोगान किया।?ग्रंथ प्रेमी रामजस मास्टर ने पढ़ा। नामचर्चा के अंत में एक जरूरतमंद परिवार को राशन सामग्री वितरित की गई। नामचर्चा में काफी तादाद में साध-संगत मौजूद रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।