उद्घाटन होते ही पहली बार बस अड्डे में हुई राजस्थान रोडवेज की एंट्री

Rajasthan Roadways' sachkahoon

बस पकड़ते यात्री बोले: अब बनी है बात

  • दिनभर में बसों के आवागमन के हैं 288 चक्कर

  • जीएम ने किया लेटर जारी, बसों को अड्डे में एंट्री न करवाने वाले चालकों पर होगी कार्रवाई

सच कहूँ/राजू, ओढां। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा बीते दिन प्रगति रैली के दौरान किए गए उद्घाटन के बाद गांव ओढां के बस अड्डे में बसों का आवागमन शुरू हो गया। सोमवार को सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways’) की बस ने बठिंडा से चलकर बस अड्डे में प्रथम रूप से एंट्री की। राजस्थान रोडवेज को पहली एंट्री पर करीब 15 सवारियां मिली। मौके पर मौजूद अड्डा इंचार्ज गुरतेज सिंह ने बस चालक को अड्डे में प्रथम एंट्री पर शुभकामनाएं देते हुए एंट्री फीस लेने उपरांत सरसा के लिए रवाना किया।

हालांकि जिन सवारियों को बस अड्डे के शुरू होने बारे पता नहीं था। वे कुछ सवारियां जीटी रोड पर पुराने बस स्टैंड पर खड़ी रही। पता चलने के बाद उन्होंने बस अड्डे में आकर बस पकड़ी। जिसके बाद सुबह 7 बजे से करीब साढ़े 9 बजे तक बस अड्डे में सवारियों की काफी भीड़ देखी गई।

क्योंकि इस समय जहां विद्यार्थी शिक्षण संस्थानों में जाते हैं तो वहीं नौकरीपेशा व अन्य कारोबारियों का भी यही समय होता है। जो बस अड्डा करीब 4 वर्षों से वीरान पड़ा था उसमें सोमवार को खूब चहल-पहल रही। अड्डा इंचार्ज गुरतेज सिंह के मुताबिक सभी बस संचालकों को निर्देश दे दिए गए हैं कि बसें पुराने बस स्टैंड की बजाए बस अड्डे से होकर ले जाई जाए।

बस संचालकों द्वारा की गई है नि:शुल्क शीतल पेयजल की व्यवस्था

बस के इंतजार में ठंडी हवा में बैठे यात्रियों ने एक स्वर में कहा कि अब बनी है बात। जो यात्री गर्मी-सर्दी व बरसात में दुकानों में शरण लेकर बसें पकड़ते थे वे अब बस अड्डे की नई इमारत में पंखों के नीचे बैठ शीतल जल पीकर संतुष्ट नजर आए। बस अड्डा शुरू होने की खुशी में एक माह तक शीतल पेयजल की सराहनीय व्यवस्था बस संचालक ओढां निवासी दर्शन सिंह मलकाना व गुरचेत सिंह द्वारा नि:शुल्क रूप से प्रदान की गई।

ये चले पहले दिन रूट

बस अड्डे में निजी व रोडवेज बसोंं के दिनभर में आवागमन के 288 चक्कर हैं। जिनमें 88 चक्कर निजी बसों के, 74 पंजाब व राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways’) बसों के तथा 64 चक्कर हरियाणा रोडवेज के शामिल हैं। सोमवार को प्रथम दिन करीब पौने 400 यात्री बस अड्डे से बसें पकड़कर अपने गंतव्य स्थानों की ओर रवाना हुए।

हालांकि सोमवार को प्रथम दिन कुछ बस चालकों को पता न होने के चलते उन्होंने बसों को अड्डे में एंट्री नहीं करवाई। जिस पर अड्डा इंचार्ज ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। जिसके बाद रोडवेज के जीएम ने लेटर जारी करते हुए बस चालकों को निर्देश दिए कि अगर बस अड्डे में बसों की एंट्री नहीं करवाई तो ऐसे बस चालकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।