विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में निकाली साइकिल जागरुकता रैली

World No Tobacco Day Sachkahoon

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) के उपलक्ष्य में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरुकता अभियान चलाया गया। इसमें साइकिल रोडिस ग्रुप ने शहर में साइकिल पर रैली निकालते हुए शहरवासियों को धूम्रपान से होने वाले नुकसान के प्रति प्रेरित करते हुए धूम्रपान न करने का आह्वान किया। इस साइकिल रैली को सिविल सर्जन डॉ रतना भारती ने टाउन पार्क से झंडी दिखाकर रवाना किया। तंबाकू कार्यक्रम में प्रोग्रामिंग ऑफिसर एवं डिप्टी सिविल सर्जन डॉ विकास पुरी ने बताया कि यह साइकिल रैली शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए सामान्य अस्पताल पहुंची।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि धूम्रपान करने वालों में अन्य लोगों की तुलना में कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है। धूम्रपान सीधा फेफड़ों पर अटैक करता है और तम्बाकू पूरे शरीर के लिए नुकसान दायक है। इनके सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। कार्यक्रम के अंत में तंबाकू उत्पादों एवं किसी भी नशे का सेवन नहीं करने के लिए उपस्थितगनों को शपथ दिलाई। इस मौके पर नोडल ऑफिसर डॉ समीर, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ खटरेजा, डॉ अशोक यादव, गुलशन सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।