Rajasthan Weather: माउंटआबू में पारा माइनस एक डिग्री पहुंचा, जमी बर्फ

29 तक ठंड से राहत नहीं मिलने वाली, 31 से 2 जनवरी तक  हो सकती है बरसात |Rajasthan Weather

Edited By Vijay Sharma

जयपुर(एजेंसी)। प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बीती रात तापमान (Rajasthan Weather) में और गिरावट आई। माऊंटआबू में बीती रात तापमान एक डिग्री से माइनस एक डिग्री पर लुढ़क गया। वही फतेहपुर में बीती रात भी तापमान माइनस तीन डिग्री रहा तो जयपुर जिले के जोबनेर में पारा एक डिग्री से गिरकर माइनस एक से माइनस दो पर उतर गया।बीकानेर में बीती रात तापमान 5.8 डिग्री तो जिले के मोमासर में तापमान दो डिग्री रहा। वहीं सीकर, माउंटआबू व बीकानेर में भी बीती रात पाला पड़ा। सुबह खेतों में बर्फ की परत जमी नजर आई। मौसम विभाग के अनुसार 29 दिसंबर तक कड़ाके की ठंड और कोहरे से निजात नहीं मिलने वाली है।

  • पदेश में घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
  • उत्तरी राजस्थान में पिछले एक सप्ताह में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच से आठ डिग्री कम रहा है।
  • सबसे कम अधिकतम तापमान नौ डिग्री श्रीगंगानगर में 26 दिसंबर को रिकॉर्ड किया गया।
  • जम्मू और कश्मीर के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान सहित मैदानी इलाकों में देखा जा रहा है।
  • मौसम विभाग के अनुसार 30 दिसंबर की रात से एक और पश्चिमी विक्षोभ के कारण शीतलहर में और इजाफा होगा।

श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व झुंझुनूं जिले रहे हैं। Rajasthan Weather

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 31 दिसंबर से दो जनवरी के बीच हल्की बरसात के साथ बिजली चमक सकती है। 28 और 29 दिसंबर तक राज्य में शीतलहर और कोहरे का असर रहेगा। 29 तक अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहेगा। हालांकि इसके बाद इसमें बढ़ोतरी होगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल कने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।