Sadbhavana Diwas 2023: राजीव गांधी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

Sadbhavana Diwas
राजीव गांधी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

Sadbhavana Diwas 2023: श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए दिग्ग्ज कांग्रेसी नेता

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गॉंधी की जयंती के अवसर पर प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गॉंधी भवन, जयपुर पर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारत रत्न स्व. राजीव गॉंधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रृंद्धाजलि दी। Rajiv Gandhi’s birth anniversary

प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि राजीव गॉंधी द्वारा देश के विकास में दिये गये योगदान को याद करते हुये सभी कांग्रेसजनों ने उनके दिखाये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि स्व. श्री राजीव गॉंधी ने 18 वर्ष के युवाओं को मतदान का अधिकार देकर देश के नौजवानों को अपना भविष्य चुनने का अवसर प्रदान किया है जो कि एक क्रांतिकारी कदम था। स्व.राजीव गॉंधी की दूरदृष्टि का ही परिणाम है कि गॉंवों में रहने वाले नागरिक पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से स्वयं के लिये विकास की योजनायें बनाकर केन्द्र को भेज रहे हैं जो कि प्रशासनिक विकेन्द्रीकरण का दुनिया में सबसे बड़ा उदाहरण है। Rajasthan News

राजीव गांधी ने रखी महिला सशक्तिकरण की नींव : अशोक गहलोत

इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजीव गॉंधी देश के लिये शहीद हो गये। महिला सशक्तीकरण की नींव स्व. राजीव गॉंधी ने रखी थी जिसके परिणामस्वरूप आज महिलायें देश की प्रगति में अपना योगदान प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि जब राजीव गॉंधी ने 73वां व 74वां संविधान संशोधन किया उसके पश्चात् से गॉंवों में, वार्डों में महिलायें सदस्य के साथ ही सभापति बन रही हैं। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गॉंधी ने महिलाओं, युवाओं, दलितों एवं पिछड़ों के सशक्तीकरण के लिये जो नींव रखी उसके परिणामस्वरूप यह सभी देश के प्रगति में मुख्यधारा में शामिल होकर अपना योगदान प्रदान कर रहे हैं। Sadbhavana Diwas 2023

यह भी पढ़ें:– Blind Murder: ब्लाइंड मर्डर का 48 घंटों में खुलासा!