हौसले व जज्बे की मिसाल बने रामनिवास

Courage and Passion

हौसले के बल पर 72 से 96 किया ऑक्सीजन का लेवल

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। हिम्मत, हौसला व जज्बा हो तो हम किसी भी बीमारी को आसानी से हरा सकते हैं। ऐसा ही कर दिखाया है, भिवानी जिले के गांव बड़ेसरा निवासी रामनिवास ने। जिन्होंने बगैर ऑक्सीजन की स्पोर्ट के अपना ऑक्सीजन लेवल मात्र दवाईयों के सहारे 72 से बढ़ाकर सामान्य 96 करने में सफलता पाई है तथा कोरोना योद्धा के रूप में दूसरों के प्रेरणा स्त्रोत बने हैं।

जानकारी के अनुसार बड़सेरा निवासी रामनिवास को सात दिन पहले कोविड के लक्षण थे, जिसके चलते वे जब अस्पताल में पहुंचे तो उनका ऑक्सीजन लेवल 71-72 था। ऐसे में डॉक्टर की सलाह पर दवाईयां लेते व प्रौन पॉजिशन में लेटकर अपने ऑक्सीजन लेवल को उन्होंने मैनटेन करना शुरू किया तो उनका ऑक्सीजन लेवल सामान्य की तरफ बढ़ता गया। ऑक्सीजन लेवल कम होने के बावजूद भी वे घबराए नहीं बल्कि हौसला रखते हुए अपनी रोग-प्रतिरोधक क्षमता, डॉक्टर व दवाईयों पर अपना विश्वास बनाए रखा, जिसके चलते उन्होंने सात दिन में बगैर ऑक्सीजन स्पोर्ट के अपनी ऑक्सीजन को सामान्य कर लिया। जो अब पूर्णतया स्वस्थ व क्वारंटाईन है।

रामनिवास को उपचार दे रहे डॉक्टर प्रवीण अंचल ने बताया कि रामनिवास की ऑक्सीजन लेवल भले ही 72 के करीब थी। परन्तु उन्होंने हौसला बनाए रखा। वजन कंट्रोल में होने के चलते उन्हें सांस की विशेष तकलीफ नहीं थी। इन्हीं लक्षणों के आधार पर प्रौन पॉजिशन पर लेटाकर उन्हें उपचार देना शुरू किया तो उनकी ऑक्सीजन दिन-प्रतिदिन सामान्य की तरफ लौटने लगी। मात्र सात दिन के उपचार के बाद वे अब स्वस्थ अपने घर लौट चुके हैं। ऐसे में कम ऑक्सीजन से घबराने वाले मरीजों को 48 वर्षीय बड़सेरा निवासी रामनिवास से प्रेरणा लेनी चाहिए कि घबराहट से नहीं, बल्कि हौसले व जज्बे से अपनी रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर गंभीर बीमारियों को आसानी से हराया जा सकता हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।