1.60 लाख तक सैलरी वाली सरकारी नौकरी, जल्द करें अप्लाई

HPSC Recruitment

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन में निकली भर्तियाँ

चंड़ीगढ़। (सच कहूँ न्यूज) सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज है। (HPSC Recruitment) हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने ट्रेजरी आॅफिसर और असिस्टेंट ट्रेजरी आॅफिसर के पद पर भर्ती निकाली है। गे्रजुएट उम्मीदवार ही इस पद के लिए आवेदन कर सकता है। उम्मीदवार हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की आॅफिशियर वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर 28 अप्रैल तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन रिटर्न टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

क्या होगा वेतनमान

उम्मीदवार का चयन होने पर उनका वेतनमान 53 हजार 100 रुपये प्रति माह से लेकर 1 लाख 60 हजार 800 रुपये तक होगा।

भर्ती डिटेल्स

जानकारी के अनुसार एचपीएससी भर्ती प्रक्रिया के तहत 35 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसमें 5 पद ट्रेजरी आॅफिसर के हैं तथा असिस्टेंट ट्रेजरी आॅफिसर के 30 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। ये सभी नियुक्ति हरियाणा के फाइनेंस विभाग में की जाएंगी।

योग्यता

उपरोक्त पद पर आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री का होना अनिवार्य है और हिन्दी या संस्कृत में से किसी एक विषय में 10वीं तक पढ़ाई किया होना जरूरी है।

आयु सीमा

लाभार्थी उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 42 वर्ष तक होनी चाहिए। रिजर्व वर्ग के युवाओं के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट भी दी गई है।

आवेदन करने की फीस

जनरल वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों और अन्य राज्यों के सभी रिजर्व वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन फीस के तौर पर 1000 रुपये देने अनिवार्य होंगे। वहीं जनरल वर्ग की सभी महिलाएं, अन्य राज्यों के रिजर्व वर्ग की महिलाओं और हरियाणा के एससी, बीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन फीस के तौर पर 250 रुपये देने अनिवार्य होंगे।

कैसे करें आवेदन | (HPSC Recruitment)

आॅफिशियर वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर एडवरटाइजमेंट सेक्शन में जाएं।
एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
पहले रजिस्ट्रेशन करें। फिर लॉग इन कर अप्लाई करें।
सभी डिटेल्स भरें। जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और एप्लिकेशन फीस भर दें।
आखिर में फॉर्म सबमिट कर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।