घर के आगे लगाया गोबर का ढेर, हो रही परेशानी

Abohar News
गरीब मजदूर ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

गरीब मजदूर ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार | (Abohar News)

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। एक तरफ पूरे देश में स्वच्छ भारत का अभियान चलाया जा रहा है। पूरे देश में लोग गंदगी, कूडे को लेकर जागरुक हो रहे हैं, इसके उलट बल्लूआना (Balluana) हलका के गांव ढाबां कोकरिया में एक रिटायर्ड तहसीदार ने अपने पड़ोसियों के घर के दरवाजे के ऐन सामने रुढी का ढेर लगा दिया और अब इसे हटाने का कहने पर हर रोज विवाद हो रहा है। (Abohar News)

उधर, गरीब परिवार डीसी, एडीसी, डीडीपीओ, बीडीपीओ, एसपी फाजिल्का, मानव अधिकार आयोग सहित कई अधिकारियों को पत्र लिख चुका है लेकिन अभी तक उसे गोबर की रुढ़ी से निजात नहीं मिली। जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता बचना देवी पत्नी दलीप कुमार के जेठ सुरेंद्र कुमार पुत्र राम प्रताप ने बताया कि उनका मकान जहां पर है, उसके साथ पंचायती जमीन है और यहां चार गलियों का चौंक बनता है। इसके एक तरफ कृष्ण धाम मंदिर भी बना है। करीब दो वर्ष पूर्व उनके सामने रहने वाले रिटायर्ड तहसीलदार बलवंत राम ने उनके घर के पास खाली जमीन पर अपना हक जताते हुए गोबर फेंकना शुरु किया था।

जिसे बार-बार रोका गया, लेकिन हर बार ऊंची पहुंच के चलते उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि अब कूडेÞ का ढेर लगभग 20 फीट लंबा और आठ दस फीट ऊंचा हो गया है। जिससे मच्छर पैदा होते हैं, बदबू उठती है। यही नहीं इससे पैदा होने वाले सांप कीड़े से भी उन्हें डर बना रहता है। यही कारण है कि वे बार-बार पंचायत से इस कूड़े के ढेर को उठाने की मांग करते हैं, क्योंकि अब तो उनका दरवाजा भी कूड़े के कारण बंद हो गया और उनका घर में आना जाना मुश्किल हो गया (Abohar News)

सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत डीडीपीओ फाजिल्का, एसपी फाजिल्का, बीडीपीओ अबोहर, मानव अधिकार आयोग और पंचायत मंत्री तक को पत्र लिखे, हर बार चिट्ठियां मार्क होकर बीडीपीओ दफ्तर पहुंची, लेकिन कोई कार्रवाही नहीं हुई। कई बार प्रशासन ने कूड़ा उठाने की लेटर भी जारी की, लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि अब वे मुख्यमंत्री के समक्ष यह मुद्दा उठाने जा रहे हैं, क्योंकि अधिकारियों द्वारा उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही, क्योंकि वे गरीब हैं। उधर, इस बारे में गांव के सरपंच प्रतिनिधि केवल सिंह ने कहा कि पंचायत द्वारा इस जगह से कूड़ा उठाने का प्रस्ताव तो पास किया गया है, लेकिन विभाग की ओर से अभी तक कोई कार्रवाही नहीं की गई।

Abohar News

वहीं, बीडीपीओ मैडम गगन ने इस बारे में बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने विवादित जगह की जानकारी मंगवाने के लिए तहसीलदार को पत्र जारी कर दिया है। जैसे ही जमीन की जानकारी मिलेगी, उसके अनुसार कार्य किया जाएगा। उन्होंने माना कि कहीं भी गोबर या गंदगी फेंक कर वातावरण दूषित करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि जमीन पंचायती निकली तो वे अधिकारियों को भेज कर न सिर्फ गोबर की रुढ़ी उठवाएंगी, बल्कि चार दीवारी करके जगह को भी कवर कर दिया जाएगा। इस पूरे मामले में जब रिटायर्ड तहसीलदार बलवंत राम से बातचीत करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बातचीत करने से इंकार कर दिया और कहा कि जमीन उनकी है और अपनी जमीन पर वे जो मर्जी करें।

यह भी पढ़ें:– सुरक्षा-व्यवस्था के दृष्टिगत कोर्ट/कचहरी में विशेष सघन चैकिंग अभियान