पूज्य गुरु जी के आने पर झूमी सारी कायनात, साध-संगत के जोश के आगे छोटे पड़े पंडाल

बप्पां व गदराना में साध-संगत के जोश के आगे छोटे पड़े पंडाल

सच कहूँ/राजू
ओढां। गुरु पूर्णिमा का पर्व डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने हर्षाेल्लास के साथ मनाया। साध-संगत ने खूब नाच-गाकर ढोल की थाप पर भंगड़े डालते हुए जमकर खुशी मनाई। गुरु पूर्णिमा पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आॅनलाइन दर्शन करने के लिए विभिन्न ब्लॉकों में कार्यक्रम आयोजित कर बड़ी-बड़ी स्क्रीनें लगाई गईं। ब्लॉक रोड़ी के गांव बप्पां के नामचर्चा घर में तथा श्री जलालआणा साहिब के गांव गदराना में बड़ी संख्या में साध-संगत ने पूज्य गुरु जी के दर्शन करते हुए अपने गुरु के प्रति प्रेम का इजहार किया। इस कार्यक्रम को लेकर साध-संगत का उत्साह इस कदर देखा गया कि किए गए सभी प्रबंध बौने नजर आए। बप्पां नामचर्चा घर में पंडाल छोटा पड़ गया, जिसके चलते साध-संगत ने सड़क के किनारे बैठकर मोबाइलों के माध्यम से पूज्य गुरु जी के दर्शन किए। वहीं गांव गदराना के आश्रम में बने भव्य शैड के अलावा साध-संगत मुख्य गेट तक बैठी रही। कार्यक्रम की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास पवन इन्सां व सुरजीत इन्सां ने इलाही नारे के साथ करवाई। तदुपरांत साध-संगत ने पूज्य गुरु जी के लाइव दर्शन करते हुए खूब खुशी मनाई। वहीं साध-संगत ने देश के झंडे तिरंगे को हवा में फहराकर देशभक्ति का भी परिचय दिया। पूज्य गुरु जी ने जैसे ही 2 नए मानवता भलाई कार्यांे का आगाज किया तो साध-संगत ने हाथ खड़े कर इन्हें गति देने का संकल्प लिया।

मानवता भलाई कार्यांे को बढ़-चढ़कर देंगे गति

साध-संगत ने कहा कि पूज्य गुरु जी के एक-एक वचन को मानते हुए मानवता भलाई कार्यांे को बढ़-चढ़कर गति देंगे। पूज्य गुरु जी ने जैसे ही अपने पावन मुखारबिंद से भजन बोले तो साध-संगत का उत्साह देखने योग्य था। करीब साढ़े 3 घंटे तक चले इस कार्यक्रम का साध-संगत ने भरपूर लाभ उठाया। नामचर्चा के समापन अवसर पर बूंदी, हलवे व केक का प्रसाद बांटा गया। ब्लॉक भंगीदास पवन इन्सां व सुरजीत इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी ने समस्त साध-संगत को अपने पावन अशीर्वाद से नवाजा है। उन्होंने साध-संगत से आह्वान किया कि पूज्य गुरु जी द्वारा शुरू किए गए कार्यांे को इसी तरह जारी रखना है। इस कार्यक्रम को लेकर नामचर्चा घर व गदराना आश्रम को दुल्हन की तरह सजाया गया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।