दरिंदों को पकड़वाने वाले को मिलेगा एक लाख का ईनाम:रेवाड़ी टॉपर दुराचार मामला

Rewari Topper

एसआईटी का गठन, लेकिन आरोपी गिरफ्त से बाहर

रेवाड़ी(सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश ही नहीं, पूरे देश को शर्मसार कर देने वाली रेवाड़ी (Rewari Topper)में समूहिक दुराचार की घटना को लेकर भले ही एसआईटी का गठन कर दिया गया हो और पुलिस दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने के दावे कर रही है, लेकिन इसके बावजूद अभी तक पुलिस के हाथ खाली के खाली ही हैं। मामले की गंभीरता को देख एसआईटी प्रमुख एसपी मेवात नाजनीन भसीन शनिवार सुबह रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल पहुंची। वहां उन्होंने पीड़िता का हाल जानने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते आरोपियों को पकड़वाने वालों को एक लाख का इनाम देने की घोषणा की। इतना बड़ा स्टाफ और सुरक्षा तंत्र होने के बावजूद हरियाणा की स्मार्ट पुलिस इस मामले में नाकाम साबित हुई है।

वारदात होने के 78 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस के हाथ दरिंदों तक नहीं पहुंच पाए। एडीजीपी दफ्तर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी नाजनीन भसीन ने कहा कि वारदात के तुरंत बाद रेवाड़ी एसपी द्वारा रेड पार्टी गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस हर संभव कोशिश में लगी हुई है। जहां तक पीड़िता का सवाल है तो फिलहाल उसकी हालत सामान्य है।

पीड़िता की मां बोली, पहचान के बाद भी नहीं पकड़े जा रहे आरोपी

शर्मसार करने वाली इस वारदात को लेकर परिजनों में गुस्सा है। पीड़िता की मां ने कहा कि घिनौना अपराध करने वालों को उसकी बच्ची पर जरा भी तरस नहीं आया। ऐसे हवशी लोगों को फांसी से कम सजा नहीं होनी चाहिए। पुलिस की कार्रवाई से संतुष्टि के सवाल पर कहा कि पहचान होने के बाद भी जब एक भी आरोपी पकड़ा नहीं गया तो संतुष्ट होने का क्या मतलब है।

गुस्से में विद्यार्थी, प्रदर्शन कर बोले, दरिंदों को फांसी दो

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने कनीना गांव की छात्रा के साथ सामूहिक दुराचार के विरोध में प्रदर्शन किया और आरोपियों को तुंरत गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग की। शनिवार को जिला सयोंजक दीपक धनखड़ के नेतृत्व में काफी संख्या में छात्र एकत्रित हुए रोष स्वरूप पैदल मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सीबीएसई टॉपर रह चुकी व कॉलेज में पढ़ने वाली 19 वर्षीय छात्रा को उसकी इस प्रतिभा के लिए राष्टपति सम्मानित भी कर चुके हैं। उसके ही गांव के तीन युवकों ने पानी में नशीले पदार्थ मिलाकर उसका अपरहण कर मानवता को शर्मशार किया।

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहद खराब हालत में पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर मौत की सजा दे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सके। प्रदर्शनकारियों में विक्रांत खंडेलवाल श्याम राजावत, जोगेन्दर बल्हारा, नवीन शर्मा, मनदीप नैन, दिनेश शास्त्री, प्रीतम अहलावत, शुभम, लखविंदर, दीपांशु व सागर प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

पुलिस ने तीनों आरोपियों की फोटो की जारी, एक आर्मी में कार्यरत

पुलिस ने तीनों आरोपियों की फोटो जारी कर दी है। पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों की उम्र 21 से 24 साल के बीच है। इसमें पंकज आर्मी में कार्यरत है, जो कि कुछ दिन पहले ही छुट्टी आया हुआ था। जिसकी 6 माह पहले ही शादी हुई बताई गई है। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि दूसरा आरोपी मनीष गांव में ही ट्रैक्टर चलाने का काम करता है। तीसरे आरोपी निशु के अनैतिक कार्यों में ही संलिप्त रहने की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस अभी जांच के बाद स्थिति स्पष्ट करने की बात कह रही है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।