भैया दूज के दिन दर्दनाक हादसे में 3 की मौत

Road Accident, Ludhiana, Died, Injured, Punjab

लुधियाना: भैया दूज पर शनिवार की सुबह स्विफ्ट कार से कुराली माथा टेकने जा रही नजदीकी गांव सीलो की किसान फैमिली के लिए सामने से रही सरकारी बस ‘मनहूस’ साबित हुई।

चंडीगढ़ से रही पीआरटीसी की ओवरस्पीड बस हीरां गांव के पास कार में सीधी टक्कर मार उसे 50 मीटर तक घसीटते ले गई। इस भीषण हादसे में 10वीं क्लास की लवप्रीत कौर हमेशा के लिए दोनों भाइयों से बिछड़ गई। इसके बाद अस्पताल ले जाने पर उसके पिता गुरजिंदर सिंह और मम्मी अनुराधा ने दम तोड़ दिया।

अनुराधा ने भी कुराली से लौटते समराला अपने मायके जाकर भैया दूज के चलते बड़े भाई नरेश का तिलक करना था। वहीं इस हादसे से कार में बैठे दोनों भाई मनप्रीत सिंह और ओंकार सिंह भी बुरी तरह जख्मी होकर अस्पताल पहुंच गए।

 हादसे वाली जगह भैया दूज पर तिलक का वो सारा सामान पड़ा था, जिसे लवप्रीत की मम्मी अनुराधा अपने भाई के तिलक की खातिर साथ लेकर चली थी। यह मंजर देखने और हादसे के बारे में सुनने वाले हर शख्स का दिल रो उठा।

लवप्रीत के दादके और नानके में यह खबर पहुंचते ही मातम का माहौल बन गया। कुछ रिश्तेदार हादसे वाली जगह और बाकी थाने, पुलिस चौकी अस्पतालों की तरफ दौड़ पड़े।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।