यूपी में कानून व्यवस्था की तरह सड़कों की हालत बदहाल: मायावती

Mayawati, Coalition Alliance

लखनऊ (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर प्रदेश में सड़कों की बदहाली की तुलना कानून व्यवस्था और स्वास्थ्य इंतजामों से करते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कहा कि कि विकास के नारे और दावे करने वाली योगी सरकार लोगों की बुनियादी जरूरतों तक को पूरा करने में विफल रही है।

सुश्री मायावती ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘यूपी में कानून व स्वास्थ्य व्यवस्था की तरह ही यहाँ के सड़कों की भी दुर्दशा व खस्ताहाली से आमजनजीवन काफी बेहाल है तथा गड्डों में पानी भर जाने से सड़क हादसों व इसमें होने वाली दर्दनाक मौतों की खबरों से अखबार भरे पड़े हैं, यह अति-दु:खद व सरकार की विफलता का जीता-जागता प्रमाण है। उन्होने कहा, ‘सड़कें लोगों की बुनियादी जरूरत व विकास से विशेषत: जुड़ी हुई हैं तथा इनके बारे में भी सरकार चाहे जितने भी नारे व दावे कर ले लेकिन यूपी के सड़कों की हालत फिर से इतनी ज्यादा खराब हो गई हैं कि लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि सड़कों में गड्डा है या गड्डे में सड़क। सरकार ध्यान दे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।