जिंदगी अनमोल है करे इसकी सुरक्षा- डॉ गीता रानी

Baraut News
जनता वैदिक कॉलेज में मनाया सड़क सुरक्षा पखवाड़ा

जनता वैदिक कॉलेज में मनाया सड़क सुरक्षा पखवाड़ा | Baraut News

बड़ौत (सच कहूँ न्यूज)। जनता वैदिक कालेज (Janta Vedic College) बडौत में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आज़ादी अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ सड़क सुरक्षा नोडल अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी चतुर्थ इकाई डॉ गीता रानी ने करते हुए बताया कि ज़िन्दगी अनमोल है। Baraut News

अतः इसकी सुरक्षा सर्वोपरि है। सड़क सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का पालन अवश्य करें और दूसरों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित और जागरूक करें। उन्होंने वाहन चलाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में सिग्नल सम्बन्धी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तदुपरांत सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में डॉक्टर मुकेश कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना तृतीय इकाई ने सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई। Baraut News

डा सौरभ कुमार कार्यक्रम अधिकारी प्रथम इकाई ने कहा कि निर्धारित सड़क सुरक्षा के नियमों-मानको का पालन कर दुर्घटना की संभावना को लगभग नब्बे प्रतिशत तक कम किया जा सकता है। कार्यक्रम में डा अमित कुमार पांडेय, डा रविंद्र, डा शिवपाल आदि ने सड़क सुरक्षा यातायात नियमों पर विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में आँचल, राखी, दीपांशी, प्रिया, शिवानी, स्वाति, आकांक्षा, नेहा, मनीष, कन्हैया, सिद्धार्थ, अमन, रामवरण आदि स्वयं सेविकाओं ने प्रतिभाग किया। Baraut News

यह भी पढ़ें:– Bhopa: भाजपा नेता के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल उठा गांव