रोड़ी की साध-संगत ने पौधारोपण कर जरूरतमंदों में बांटे कंबल व राशन

Rodi's Sadh-Sangat planted saplings sachkahoon

सर्दी के मौसम में जरूरतमंद लोगों की करें मदद: पवन इन्सां

सच कहूँ/राजू, ओढां। रोड़ी ब्लॉक की साध-संगत ने मंगलवार का दिन मानवता भलाई कार्यों के साथ मनाया। बेनती-भजन उपरान्त साध-संगत ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तो वहीं कई जरूरतमंदों में गर्म कंबल के साथ-साथ राशन भी बांटा। ब्लॉक भंगीदास पवन इन्सां ने बताया कि पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज ने 21 दिसंबर 1969 को अपनी जीवोद्धार के तहत गांव अलीकां में अपने पावन चरण टिकाए थे। इसी दिवस को साध-संगत ने मानवता भलाई कार्यों के साथ मनाया। इस अवसर पर ब्लॉक के विभिन्न गांवों से काफी संख्या में साध-संगत मौजूद रही।

इस मौके पर ब्लॉक भंगीदास ने साध-संगत से आह्वान किया कि उन्होेंने डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 135 मानवता भलाई कार्यों को गति देनी है। उन्होंने कहा कि इस समय कड़ाके की ठंड का प्रकोप चल रहा है। ऐसे में साध-संगत अपने वाहनों में गर्म वस्त्र जरूर रखें ताकि सड़कों के किनारे घूमने वाले बेसहारा लोगों व किसी अन्य जरूरतमंद की मदद हो सके। वहीं उन्होंने साध-संगत से कहा कि धुंध के मौसम में न केवल अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाएं अपितु अन्यों को भी जागरूक करें ताकि सड़क दुर्घटनाएं रोकी जा सके। वहीं गांव के भंगीदास डॉ. भोला सिंह इन्सां ने समस्त साध-संगत का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर 25 मेंबर नारायण इन्सां, जंग सिंह इन्सां, 15 मेंबर सर्वजीत नंबरदार, मांगेराम इन्सां, ज्ञानसिंह, करतार सिंह, जरनैल सिंह, भंगीदास बंसी सिंह रोड़ी, सुखनाम इन्सां, सुरजीत इन्सां, राजसिंह इन्सां, अशोक गाबा, मोहित इन्सां, मा. सोहन लाल व विजय दहिया मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।