सच कहूँ की वर्षगांठ पर विशेष: छोटा सा पौधा आज 20 वर्ष का वृक्ष बना

sach kahoon anniversary
sach kahoon anniversary अनोखे कार्य का किया मुजाहरा, सच कहूँ के आंगन में दिखा विशेष नजारा

अनोखे कार्य का किया मुजाहरा, सच कहूँ के आंगन में दिखा विशेष नजारा

सरसा। Sach Kahoon Anniversary: आज 11 जून, 2023 सच कहूँ के इतिहास का वो विशेष दिन है जब एक छोटा सा पौधा रोपित किया गया था। आज वह छोटा सा पौधा 20 वर्ष के बड़े वृक्ष के रूप में आपके सामने विद्यमान है। सच कहूँ की 21 वीं वर्षगांठ आज सच कहूँ के आंगन में समस्त स्टाफ द्वारा पूज्य संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा अनुसार शुरू किए गए 157 मानवता भलाई कार्यों की कड़ी के तहत 37 वें कार्य ‘पक्षियोंद्धार’ (पक्षियों के लिए घरों की छत पर दाना (चोगा) व पानी की व्यवस्था करना) विशेष कार्य को अंजाम देकर मनाई गई।

डॉ. पवन इन्सां (सच कहूँ वेब एडिटर), तिलकराज इन्सां (सच कहूँ संपादक) सहित पूरे स्टाफ सदस्यों व समस्त सच कहूँ परिवार ने सर्वप्रथम ईलाही नारा ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ और विनती का भजन लगाकर उक्त विशेष कार्य की शुरूआत की। जिसके बाद मुख्य कार्यालय से पक्षियोंद्धार के कार्य को गति प्रदान करते हुए हर बार की तरह इस बार भी समस्त स्टाफ द्वारा भीषण गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाने हेतू मिट्टी के सकोरों में दाना-पानी डालकर रखे गए। ताकि गर्मी के दौरान बेजुबान परिंदों को दाना-पानी के लिए कहीं दूर-दराज ना भटकना पड़े। sach kahoon anniversary:

उल्लेखनीय है कि सच कहूँ अखबार का शुभारंभ डेरा सच्चा सौदा के पूज्य संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने अपने पावन कर-कमलों द्वारा किया था। सच कहूँ का मुख्य उद्देश्य समाज तक सच को पहुंचाना और मानवता व इंसानियत की अलख जगाना है। इस पावन अवसर पर सच कहूँ के संपादक तिलक राज इन्सां ने सच कहूँ परिवार व पाठकों को क्या संदेश दिया,वो उपरोक्त वीडियो में सुना जा सकता है। इस अवसर पर सच्ची शिक्षा के संपादक मा. बनवारी लाल इन्सां, राजीव सपरा इन्सां (सच कहूँ विज्ञापन प्रभारी) एवं समस्त सच कहूँ परिवार उपस्थित था।