बेअदबी मामला : अब तक की पुलिस हिरासत में जांच टीम के हाथ खाली : एडवोकेट

Advocate sachkahoon

माननीय अदालत ने रंजीत सिंह व शक्ति सिंह की बढ़ाई दो दिन की और पुलिस हिरासत

सच कहूँ न्यूज, फरीदकोट। पवित्र श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी की बेअदबी के मामले में पंजाब पुलिस की एसआईटी की ओर से गिरफ्तार किए गए डेरा श्रद्धालुओं रंजीत सिंह व शक्ति सिंह को यहां की माननीय अदालत ने दो दिन की और पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इन दोनों जनों को अब पुलिस की ओर से 28 मई को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा।

विवरणों मुताबिक 24 मई को माननीय अदालत ने मुकदमा नंबर 128 में प्रदीप सिंह, शक्ति सिंह व रंजीत सिंह को ज्यूडीशियल हिरासत में भेजने के आदेश दिए थे लेकिन पुलिस ने तुरंत ही रंजीत सिंह व शक्ति सिंह की मुकदमा नंबर 117 में अदालत द्वारा गिरफ्तारी देकर दो दिन की पुलिस हिरासत ले ली थी। हिरासत खत्म होने पर आज एसआईटी टीम की ओर से उक्त दोनों रंजीत सिंह व शक्ति सिंह को अदालत में पेश किया गया था।

बचाव पक्ष के एडवोकेट विनोद मोंगा, एडवोकेट बसंत सिंह सिद्धू व एडवोकेट विवेक गुलबद्धर ने सुनवाई दौरान बताया कि माननीय अदालत में जब पुलिस ने हिरासत की मांग की तो उन्होंने इसका सख्त विरोध किया कि जब पुलिस दो दिनों की पहले हिरासत दौरान कुछ नहीं कर सकी तो अब और पुलिस हिरासत की क्या जरूरत है? लेकिन फिर भी माननीय अदालत ने पुलिस को दो दिन की हिरासत और दे दी। बेअदबी के संबंध में पोस्टर लगाने से संबंधित इस मामले के बारे में वकीलों ने कहा कि लिखाई के मिलान संबंधी पुलिस टीम को वह खुद माननीय अदालत में मिलान करने संबंधी कह चुके हैं लेकिन पुलिस उस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही।

उन्होंने कहा कि इन मामलों में पुलिस के हाथ अभी तक बिल्कु ल खाली हैं लेकिन एसआईटी टीम इसे बढ़ा चढ़ा कर बता रही है व राष्ट्रीय मामला बनाने में लगी हुई है ताकि अदालत भी इस प्रभाव के तहत अपनी कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि अन्य केसों में भी ऐसे अपराध के कई मामले दर्ज होते हैं लेकिन इस केस को हाई-प्रोफाईल बनाकर पेश किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक पुलिस हिरासत लेकर डेरा श्रद्धालुओं को परेशान किया जा सके।

उल्लेखनीय है कि इस मामले में पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए 6 डेरा श्रद्धालुओं में तीन लोग निशान सिंह, सुखजिन्द्र सिंह सन्नी व बलजीत सिंह कोरोना पॉजिटिव होने के कारण 1 जून तक ज्यूडीशियल हिरासत के तहत जेरे ईलाज हैं व प्रदीप सिंह को भी 24 मई को 1 जून तक ज्यूूडीशियल हिरासत में भेज दिया गया था। अब पुलिस 117 नंबर मामले में रंजीत सिंह व शक्ति सिंह से पूछताछ कर रही है।

न्याय प्रणाली पर पूर्ण भरोसा : हरचरण इन्सां

डेरा सच्चा सौदा के 45 मैंबर पंजाब हरचरण सिंह इन्सां का कहना है कि पुलिस की ओर से भले ही लगातार पुलिस हिरासत हासिल कर कुछ भी दर्शाए जाने की कोशिश की जा रही है लेकिन उनको देश की न्याय प्रणाली पर पूर्ण भरोसा है कि वह इस मामले में दूध का दूध व पानी का पानी करेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।