साध-संगत ने ‘पवित्र अवतार माह’ की खुशी में 28 जरूरतमंदों को बांटा राशन

Sadh Sangat distributed ration to 28 needy people in the joy of 'Holy Avatar Month'

महल कलां/ बरनाला( सच कहूँ न्यूज)। जिला बरनाला अधीन आते ब्लॉक महल कलां की साध-संगत ने डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. एमएसजी की पवित्र शिक्षाओं पर चलते न्यूजीलैंड की साध-संगत के सहयोग से हर महीने की तरह इस बार अगस्त महीने की खुशी में 28 जरूरतमंदों को राशन बांटा। जिसे शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने जरूरतमंदों के घर-घर पहुंचाया। जानकारी देते ब्लॉक भंगीदास हजूरा सिंह इन्सां वजीदके और सुजान बहन गुरजिन्दर कौर इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी के नेतृत्व में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के 134 भलाई कार्यों की कड़ी को ब्लॉक की साध-संगत की ओर से निरंतर जारी रखा हुआ है।

इसी कड़ी के अंतर्गत ही हर महीने की तरह इस बार पवित्र अगस्त महीने की खुशी को मुख्य रखते न्यूजीलैंड की साध-संगत के सहयोग के साथ ब्लॉक के अलग-अलग गांवों के 28 जरूरतमंद परिवारों को घरेलू प्रयोग का राशन बांटा गया है, जिसको शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने जरूरतमंदों के घर-घर पहुंचाया। उन्होंने बताया कि उक्त भलाई के कार्य निर्विघ्न आगे भी जारी रहेंगे।  इस मौके उपरोक्त के अलावा नाथ सिंह महल कलां, गुरमुख सिंह कलाल माजरा, भंगीदास बूटा सिंह महल कलां, कर्मा इन्सां, वाईस चेयरमैन बग्गा सिंह महल कलां, सिकन्दर सिंह इन्सां आदि उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।