बेटी की शादी में साध-संगत बनी मददगार, परिवार ने जताया आभार

welfare-work

ओढां (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए रोड़ी ब्लॉक की साध-संगत बेटी की शादी में मद्दगार बनी। दरअसल बीरूवाला गुढ़ा निवासी प्रेम राम ने अपनी बेटी की शादी रखी हुई थी। पेशे से दिहाड़ी-मजदूरी करने वाले प्रेम राम की आर्थिक स्थिति क मजोर होने के चलते उसे बेटी की शादी में परेशानी आ रही थी। प्रेम राम के 6 बेटियां हैं। इस बात का जिक्र उसने गांव के भंगीदास डॉ. जगदेव इन्सां से किया। जिसके बाद जगदेव सिंह ने इस बारे रोड़ी ब्लॉक कमेटी को अवगत करवाया तो उन्होंने तुरंत म्दद को हाथ बढ़ा दिए।

शनिवार को ब्लॉक कमेटी ने उक्त व्यक्ति के घर पहुंचकर शादी में सामान देकर सहयोग करते हुए बेटी को नारा लगाकर आशीर्वाद दिया तथा उसके सुखमय जीवन की कामना भी की। इस मदद पर प्रेम राम व उसके परिवार ने डेरा सच्चा सौदा व ब्लॉक कमेटी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस स्वार्थी युग में लोग बिना गर्ज के जहां एक-दूसरे से बात करना भी उचित नहीं समझते ऐसे में ये नि:स्वार्थ मदद अपने आप में एक बड़ा उदाहरण हैं। परिवार ने कहा कि उनकी मद्द से उसकी बेटी की डोली उठी है। इस अवसर पर 15 मैम्बर सर्वजीत नंबरदार, करतार इन्सां, सतपाल नंबरदार, सुरजीत सिंह इन्सां, जग्गा सिंह गदराना, डॉ. जगदेव इन्सां, नायब सिंह इन्सां, साधु राम, काका सिंह इन्सां, सुजान बहन मनप्रीत इन्सां व बलजिन्द्र कौर इन्सां मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।