जगराओं की साध-संगत ने जरूरतमन्द परिवार की दो बेटियों के हाथ किए पीले

Welfare Work Sachkahoon

 साध-संगत ने जरूरतमन्द परिवार की दोनों लड़कियों के विवाह का उठाया पूरा खर्च

  • समूह मोहल्लावासियों ने की पूज्य गुरू जी और साध-संगत की भरपूर प्रशंसा

सच कहूँ/यशवंत राय जगराओं/लुधियाना। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी पावन शिक्षाओं पर चलते ब्लॉक जगराओं की साध-संगत ने एक अति जरूरतमंद परिवार की दो लड़कियों के विवाह में आर्थिक सहयोग दिया है। पूज्य गुरू जी की ओर से चलाई गई ‘आशीर्वाद मुहिम’ के अंतर्गत साध-संगत की ओर से परिवार की मदद करते लड़कियों को घरेलू प्रयोग का सामान देकर मदद की गई है। ब्लॉक भंगीदास सुखविन्दर सिंह इन्सां, 25 मैंबर बहन अमरजीत कौर इन्सां, शहरी भंगीदास संजीव इन्सां और अन्य समिति सदस्यों के नेतृत्व में करवाए गए इस विवाह समारोह की जानकारी देते जिम्मेवारों ने बताया कि बिकी इन्सां और उस की पत्नी अनीता रानी इन्सां जो कि दिहाड़ी-मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा बहुत ही मुश्किल से कर रहे थे, आर्थिक पक्ष से कमजोर परिवार को अपनी, दोनों बेटियों के विवाह की चिंता सता रही थी।

Welfare Work Sachkahoonजिस पर परिवार ने डेरा सच्चा सौदा के स्थानीय ब्लॉक की समिति से संपर्क किया, तो ब्लॉक समिति ने साध -संगत से सलाह विमर्श कर अपने गुरू वचनों पर चलते आशीर्वाद मुहिम के अंतर्गत उस परिवार की आर्थिक और माली मदद करते हुए विवाह का पूरा खर्च उठाया। उन्होंने बताया कि इस पूरे सामान पर ब्लॉक की साध -संगत की ओर से तकरीबन 37600 /- रुपए का सहयोग कर दोनों लड़कियों के हाथ पीले किये गए और परिवार की चिंता खत्म कर दी गई। इस नेक भलाई के कार्य के लिए समूह मोहल्ला निवासियों ने पूज्य गुरू जी और साध-संगत की भरपूर प्रशंसा की। Welfare Work

इस मौके 15 मैंबर अवतार सिंह इन्सां, दर्शन सिंह इन्सां, सुरिन्दर इन्सां, महिंद्र इन्सां, भंगीदास लाडी इन्सां, सुजान बहनों में गुरमेल कौर इन्सां, बलवीर कौर इन्सां, नछत्तर कौर इन्सां, सुनीता रानी इन्सां, कुलदीप कौर इन्सां, अमरजीत कौर इन्सां, सुमन रानी इन्सां, कुलवंत कौर इन्सां, सुरजीत कौर इन्सां, हरप्रीत कौर इन्सां, नीतू इन्सां, परमजीत कौर इन्सां, कृष्णा इन्सां, गुरदेव कौर इन्सां, सरोज रानी इन्सां, उषा रानी इन्सां, पुष्पा रानी इन्सां, मनजीत कौर इन्सां, रेखा रानी इन्सां, लखविन्दर कौर इन्सां सहित साध-संगत उपस्थित थी।

कैसे करें शुुक्राना सतगुरू जी का, शब्द ही नहीं: परिवार

इस नेकी भलाई कार्य के लिए जरूरतमंद परिवार बिकी इन्सां और उसकी पत्नी अनीता रानी इन्सां ने साध-संगत का तहदिल से धन्यवाद करते कहा कि हमारे पास शब्द भी नहीं हैं, जिससे हम अपने प्यारे सतगुरू जी का शुक्राना कर सकें। उन्होंने कहा हम तो जवान बेटियों के विवाह कारण चिंता में दिन -रात भागे फिरते रहते थे, परन्तु इन गुरू के प्यारों ने कुछ पलों में ही हमारी बेटियों के विवाह करवाकर हमारी चिंता पलों में खत्म कर दीं, धन्य हैं पूज्य गुरू जी, जिनके बच्चे नि:स्वार्थ भावना से मानवता की भलाई में दिन-रात लगे हुए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।