डेरा श्रद्धालुओं ने लगाई ठंडे जल की छबील

Cold Water Stall Sachkahoon

सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा अबोहर। अबोहर में रविवार को डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों द्वारा ठंडे जल की छबील का मलोट चौक पर शुभारंभ किया गया। इसके साथ ये भी बता दें कि अबोहर सहित आसपास का तापमान अब तक का सर्वाधिक तापमान रहा है। रविवार को तापमान 46 डिग्री सेल्सियस को भी पार करता नजर आया है। इसी को मद्देनजर रखते हुए भीषण गर्मी में डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालुओं ने बाजार आने-जाने वाले लोगों को पानी पिलाया। सेवादारों ने बताया कि क्षेत्र में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है। ऐसे में क्षेत्र में पहले ही पानी की समस्या है और लोग बाजार आने के वक्त पानी की कमी महसूस करते हैं।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए और भीषण गर्मी को देखते हुए हर वर्ष की तरह यहां यह पानी की छबील लगाई गई है। पानी की छबील लगी देखकर कस्बे में खरीददारी करने आए लोग छबील की तरफ दौड़ पड़े और अपने सूखे कंठों की प्यास को बुझाते नजर आए। ब्लॉक भंगीदास मास्टर गुरचरण सिंह इन्सां ने बताया कि पूज्य हजूर पिता संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन रहनुमाई में डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के 139 कार्यों में से ये भी एक मानवता भलाई का कार्य है। जिसके चलते सेवादार भीषण गर्मी के सीजन में 3 माह निरन्तर राहगीरों, स्कूली बच्चों, बसों आदि वाहनों में बैठे यहां से गुजरते लोगों के लिए ठंडे शुद्ध जल की सेवा निभाते आ रहे है।

यहां आवागमन ज्यादा होने के चलते पीने के पानी की व्यवस्था न होने के चलते ठंडे जल की छबील को शुभारंभ डेरा सच्चा सौदा की पवित्र मर्यादानुसार समस्त ब्लॉक कमेटी सदस्यों सेवादारों की ओर से विनती अरदास के शब्द के साथ किया गया। इस सेवा कार्य के दौरान दुली चंद इन्सां, कृष्ण लाल जेई इन्सां, राजकुमार सचदेवा, राम स्वरुप, नन्दराम, भरत भूषण, सुरिंदर मिढ़ा, अमीर चंद, प्रवीन गुम्बर, गुरनाम, सतीश कुमार, राजिंदर कुमार, समस्त ब्लॉक समिति सदस्यों के अलावा सेवादार सोहन लाल चुघ, मदन लाल अनेजा, राजकुमार, पूर्ण चंद, वरिंदर पाहवा आदि ड्यूटी देने वाले सेवादार (बहन-भाई) हाजिर हुए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।