नागपुर की साध-संगत ने जरूरतमंद परिवारों को राशन किया वितरित

Sadh-Sangat of Nagpur sachkahoon

नागपुर (महाराष्ट्र)। राज्य महाराष्ट्र के ब्लॉक नागपुर में रहने वाली डेरा सच्चा सौदा की साध संगत (Sadh-Sangat of Nagpur) ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओे पर चलते हुए 9 अतिजरूरतमंद परिवारों को एक महीने का राशन वितरण किया।

और एक बुजुर्ग बीमार माता को हाथ से चलाने वाला थ्री व्हीलर रिक्शा, कैलिपर व चलने के लिए वाकर भी दिया गया। इस पुण्य कार्य के मौके पर 25 मैंबर् रघुबीर इन्सां, भंगीदास संजय, 15 मेंबर रमेश, रणजीत, गुरदीप, प्रमोद, जितेंद्र, हरेंद्र, आकाश इन्सां, शोयेब खान, मेहरमीत राजपूत व बहनों में शिमला,सुमित्रा, रुकमणी, छवि, सुनीता, यसस्विनी, अनीता, रेखा, वर्षा इन्सां व प्रिया राजपूत व अन्य साध संगत (Sadh-Sangat of Nagpur) मौजूद रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।मंद परिवारों को राशन किया वितरित