पूज्य गुरु जी के हर वीडियो की सोशल मीडियो पर मची धूम

pita ji

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। करोड़ों दिलों पर राज करने वाले पूज्य संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की सोशल मीडिया पर वापसी ने धूम मचा दी है। पूज्य गुरू जी द्वारा दिन में लाइव आकर साध-संगत को दिए जा रहे प्रवचनों का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है। जब से पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां उत्तर प्रदेश के बरनावा स्थित आश्रम में पधारे है, तब श्रद्धालुओं की खुशियों का कोई ठिकाना नहीं है। कभी इंस्टाग्राम तो कभी यूट्यूब चैनल पर पूज्य गुरु जी के दर्शन करके व अनमोल वचनों को श्रवण करके साध-संगत निहाल हो रही है। वहीं पूज्य गुरु जी के दर्शनों ने बेजान शरीरों में जान डाल दी है। पूज्य गुरु जी के लाइव आने का साध-संगत में ऐसा जुनून सवार है कि वह निर्धारित समय से पहले ही अपने सभी काम-धंधे निपटा के मोबाइल के समक्ष बैठकर पूज्य गुरु जी के लाइव आने का इंतजार करते हंै और लाइव आने के पश्चात पूज्य गुरु जी के एक-एक अनमोल वचनों को बच्चों से लेकर बुजुर्गों, नौजवानों व महिलाओं सहित सभी बड़े ध्यानपूर्वक सुनते हैं।

Saint MSG

पिछले 6 दिन में लगातार गूगल पर सर्च किया जा रहा पूज्य गुरू जी का नाम

पूज्य गुरू जी के क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा रहा है कि पूज्य गुरू जी से जुड़ी पल पल की अपडेट पाने के लिए गूगल पर लगातार पिछले एक सप्ताह से पूज्य गुरू जी का नाम सर्च किया जा रहा है। केवल मात्र भारत नहीं बहरीन, मारीशस, नेपाल, कतर, यूएई, कनाडा, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर,स्विट्जरलैंड, इंग्लैंड, अमेरिका, साउदी अरब, नीदरलैंड, जर्मनी और फ्रांस आदि देशों में पूज्य गुरू जी से जुड़ी हर अपडेट को सर्च किया गया है।

saint Dr MSG

लाख से ज्यादा लोगों ने आॅफिशियल पेज पर देखे वीडियो

वहीं पूज्य गुरू जी के पिछले 7 दिनों में आए हर वीडियो को लाखों लोग डाउनलोड करके अपने अपने फोन में सहेज चुके हैं। इसी के साथ सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स से जब सच कहंू ने बात की तो बताया गया कि पूज्य गुरू जी के वीडियो न केवल यूट्यूब से डाउनलोड हो रहे हैं बल्कि फेसबुक, स्नैपचैट, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया साइट्स के विभिन्न पेजों पर भी अपलोड होकर धूम मचा रहे हैं। इसी के साथ-साथ सोशल मीडिया मैसेंजर एप्स जैसे वट्सअप, सिग्नल, टेलेग्राम आदि पर भी करोड़ों बार ये वीडियो शेयर किए जा चुके हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।