दीवाली की चकाचौंध शुरूदीवाली पर शहीदों को किया नमन, शहीदों की याद में जलाये दीये

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में दीपावली मेला आयोजित

चुनाव के चलते एचटेट परीक्षा की तिथियों में होगा बदलाव : शिक्षा बोर्ड चैयरमेन

भिवानी (इन्द्रवेश)। देश भर में दीपावली की धूम है। दीवाली की इस धूम में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में भी दीवाली मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश की सीमाओं पर देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को नमन किया गया। उनकी याद में एक दिया भी जलाया गया। कार्यक्रम में मुख्यतिथि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह रहे। कार्यक्रम की शुरूआत शहीदों को नमन करते हुए की गई। पूर्व चैयरमेन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि पिछले 6 वर्षों से लगातार यह कार्यक्रम होता आ रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 2 वर्ष कोरोना के कारण दीवाली मेला अच्छे से नही हो पाया था, लेकिन इस बार दीवाली मेला लगा है और बोर्ड परिवार व स्कूली बच्चे इसका खूब मजा लूट रहे है। वहीं कार्यक्रम में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चैयरमेन वीपी यादव ने बताया कि शिक्षा बोर्ड ने दीवाली मेले का आयोजन किया है। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से नई उमंग पैदा होती है। चैयरमेन ने एचटेट परीक्षा के बारे में कहा कि चुनाव के मद्देनजर परीक्षा की तिथियों में बदलाव के लिए सरकार को पत्र लिखा गया है। भविष्य के अध्यापकों को तैयारियो के लिए थोड़ा और समय मिलेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।