पौधारोपण में डेरा अनुयायियों का कोई मुकाबला नहीं: सरपंच बराड़

Safidon News

गांव सिंहपुरा की साध-संगत ने राजकीय पाठशाला में किया पौधारोपण

  • पौधा रोपण करे सरपंच मनोज बराड़ ने की अभियान की शुरुआत | Safidon News

सफीदों (सच कहूँ/देवेन्द्र शर्मा)। सफीदों ब्लॉक के गांव सिंहपुरा की साध-संगत ने गांव की राजकीय पाठशाला में पौधारोपण अभियान चलाया। अभियान की शुरूआत गांव के सरपंच मनोज बराड़ ने पौधारोपण (Tree Planting) कर की। इस अवसर पर गांव के सरपंच मनोज बराड़ ने कहा कि पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे और पौधे लगाने के साथ उनके प्रति अपनी जिम्मेदारी भी समझनी होगी। पौधों की उचित देखभाल करना समय-समय पर जरूरी है। कई बार देखभाल के अभाव में लगाए गए पौधे कुछ ही दिन के बाद दम तोड़ देते हैं। Safidon News

इसीलिए पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी देखरेख भी बहुत ज्यादा आवश्यक है। आज हम अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए पेड़ों को अंधाधुन काटते जा रहे हैं। जिससे पर्यावरण का संतुलन बिगड़ चुका है, अगर इसको नहीं रोका गया तो वह दिन दूर नहीं जब आॅक्सीजन की कमी के कारण हमारा जीवन खतरे में पड़ सकता है। Safidon News

Safidon News

उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत समय-समय पर मानवता भलाई के कार्य करती रहती है और पौधारोपण अभियान में तो इनका कोई मुकाबला ही नहीं कर सकता। हम सभी को साध-संगत के साथ मिलकर अधिक से अधिक पौधे लगाने में उनका सहयोग करना चाहिए।

ऐसे कार्यों के लिए डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। इस मौके पर विद्यालय के मुख्याध्यापक सतवीर, धर्मेंद्र, सुशील, अशोक, नरेश, पवन, बिजेंदर, डेरा सच्चा सौदा के सेवादार जयप्रकाश इन्सां, रामकुमार इन्सां, रामभजन इन्सां, रितु इन्सां, राजवंशी इन्सां, प्रीति इन्सां, मीनाक्षी इन्सां, सुदेश इन्सां, स्वीटलक इन्सां व अस्मित इन्सां आदि साध-संगत व स्कूल का स्टॉफ मौजूद रहे। Safidon News

त्रिवेणी लगाकर पौधारोपण अभियान की शुरूआत करते सरपंच मनोज बराड़ व समुह रूप में पौधा रोपित करते हए डेरा सच्चा सौदा की साध्ण-संगत।

यह भी पढ़ें:– टाईगर सेंचुरी से मिलेंगे जिले के विकास-रोजगार के अवसर : अशोक चांदना