मरकर भी अमर हो गई सरना देवी इन्सां

Sarna Devi Insan became immortal even after she died

पूज्य गुरु जी पावन प्रेरणा पर चलते हुए परिजनों ने किया शरीरदान

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस ऋषिकेश (उत्तराखंड) के विद्यार्थी करेंगे मृतदेह पर रिसर्च

  • शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने नम आँखों से दी अंतिम विदाई

सरसा। मेडिकल शोध में मृत देह की कमी को पूरा करने के लिए डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा शुरू की गई शरीरदान की मुहिम मील का पत्थर साबित हुई है। पूज्य गुरु जी की इस मुहिम का अनुसरण करते हुए डेरा श्रद्धालु मृत देह का अंतिम संस्कार ना करते हुए मेडिकल शोध के लिए शरीरदान कर रहे हैं। इसी कड़ी में ब्लॉक उपकार कॉलोनी निवासी सरना देवी (71 वर्षीय) पत्नी महावीर सिंह भी शरीरदान कर अमर हो गई।

बता दें कि सरना देवी बीमारी के चलते अग्रोहा मेडिकल कॉलेज हिसार भर्ती थी। गत दिनों वहां उन्होंने अंतिम सांस ली। पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षा से प्रेरित होकर सरना देवी ने जीते जी शरीरदान करने का प्रण लिया हुआ था। उनकी अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए उनके पुत्र किरण पाल ने पार्थिव देह इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस ऋषिकेश (उत्तराखंड) को दान की। सरना देवी की अंतिम यात्रा के दौरान ब्लॉक उपकार कॉलोनी के 15 मैंबर कृष्ण लाल इन्सां, महावीर इन्सां, ब्लॉक भंगीदास परमजीत इन्सां, सुजान बहन पूजा, सिरत इन्सां, शालू, उषा इन्सां, सुखविन्द्र, सुखदेव, जसविंद्र कौर, सरोज इन्सां, ईश्वर पाल, किरण इन्सां सहित शरीरदानी के परिजन व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

मेडिकल स्टूडेंट करेंगे शोध कार्य

ब्लॉक के 15 मैंबर प्रवीन इन्सां, प्रमोद इन्सां, नसीब इन्सां, सतीश इन्सां ने बताया कि मेडिकल शोध के लिए सरना देवी की मृतदेह इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस ऋषिकेश (उत्तराखंड) को दान की गई है। जहां मेडिकल स्टूडेंट शोध करेंगे। जिससे विद्यार्थी कई बीमारियों का इलाज करने में सक्षम होंगे। पूज्य गुरु जी द्वारा शुरू की गई ये मुहिम आज मेडिकल शोध कार्यों के लिए वरदान साबित हो रही है। जिसका अनुसरण अब डेरा श्रद्धालुओं के साथ अन्य लोग भी करने लगे हैं।

सरना देवी अमर रहे से गूंजा आसमान

श्वासों रूपी पूंजी पूरी कर सचखंड जा विराजी सरना देवी इन्सां की अंतिम यात्रा के बड़ी संख्या में पहुंचे शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के जवान, रिश्तेदार व साध-संगत ने विनती का भजन बोलकर पार्थिव देह को भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान शरीदानी सरना देवी अमर रहे के नारों से आसमान गूंज उठा। फूलों से सजी एम्बूलेंस में मृतदेह को पावन नारा ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’’ बोलकर रवाना किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।