विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी में पेश किए आकर्षक मॉडल

Kharkhoda News
विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी में पेश किए आकर्षक मॉडल

खरखौदा (सच कहूँ न्यूज)। पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल (Puran Murti Global School), कामी में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने आकर्षक व ज्ञानवर्धक मॉडल बना कर विज्ञान के प्रति अपनी अभिरुचि व प्रतिभा का परिचय दिया। स्कूल के चेयरमैन डॉ.विजयपाल नैन ने दीनबंधु छोटूराम विज्ञान व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल के भौतिकी विभाग के प्राध्यापक डा.अशोक कुमार, राजकीय महिला कॉलेज, मुरथल के असिस्टेंट प्रोफेसर डा.विनोद खत्री व कॉन्सेप्चुअल अकादमी के संस्थापक आशीष नैन आदि अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। Kharkhoda News

इस अवसर पर पहुंचे अतिथियों व अभिभावकों ने विज्ञान प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए गए मॉडलों का अवलोकन किया और विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। स्कूल के सचिव गौतम नैन, स्कूल की प्राचार्या डा. हिमानी नैन व डायरेक्टर डा.स्वीटी नैन ने विज्ञान प्रदर्शनी में पुरस्कार जीतने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

स्कूल चेयरमैन विजयपाल नैन ने कहा कि विज्ञान का इस्तेमाल अच्छे और सकारात्मक कार्यों के लिए कर हम अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। भविष्य में मनुष्य के सामने अनेक चुनौतियां हैं जो विज्ञान की मदद से दूर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज का समय विज्ञान और सूचना प्रोद्यौगिकी का है। आज हमें ऐसी तकनीक की जरूरत है जो पर्यावरण प्रदूषण सहित हमारे सामने खड़ी अनेकों समस्याएं को हल कर सके। विज्ञान निश्चित तौर पर इन समस्याओं का समाधान भी ढूंढ निकालेगा। Kharkhoda News

हाइड्रोलिक ब्रिज व ट्रैफिक टरबाइन के मॉडल ने किया सभी को प्रभावित:

स्कूल की प्राचार्या डा. हिमानी नैन व डायरेक्टर डा.स्वीटी नैन ने बताया कि दसवीं कक्षा की वन्या, शीतल, खुशमिता, तनिशा व भाविका की टीम ने हाइड्रोलिक ब्रिज का मॉडल बनाकर पहला स्थान हासिल किया , जबकि बारहवीं कक्षा के अमन, समीर, सुहानी, जानवी, मुस्कान, स्नेहा, शुभम व हितेश की टीम ने ट्रैफिक टरबाइन का मॉडल बनाकर दूसरा स्थान हासिल किया। नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों महक, सन्नी, अश्वनी, राहुल व मानवी ने थ्री डी होलोग्राम प्रोजेक्ट बनाकर बनाकर तीसरा स्थान पाया।

आठवीं कक्षा के छात्र वेदांश त्यागी, लक्ष्य, तौसिफ व अभिमन्यु की टीम ने आदित्य-1 लांच व्हीकल का मॉडल प्रस्तुत कर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान पाया। सर्वश्रेष्ठ डिजाइन व विश्लेषण का एक विशेष अवार्ड ग्यारहवीं कक्षा की हर्षिता रावी, खुशबू, दीपाली, पलक, स्नेहा व पारुल की टीम को दिया गया, जिसने पूर्ण मूर्ति कैंपस का आकर्षक डिजाइन बनाकर सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर उप प्राचार्य वरुण सिंह, जनसंपर्क अधिकारी सुरेश शर्मा, अध्यापिका रिद्धि, गरीमा, अमन, सोनिया, सोनू, नीलम, रविता, रुपाली, कुसुम, मंजू, ममता, मुनेत, गौरव, अंजू बाला आदि अध्यापक-अध्यापिकाओं ने भी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– युवा महोत्सव में कुकिंग स्पर्धा में छाई कन्या कॉलेज की छात्राएं