पीड़ित पक्ष: एसडीएम हो गिरफ्तार, विद्युत विभाग: क्लेम ले लो

current shock in bihar sach kahoon

 विगत वर्ष की 14 अप्रैल को हुई थी परविन्द्र सिंह की मौत

सच कहूँ/राजू  ओढां। गांव खुईयांनेपालपुर में बिजली की तार की चपेट में आने से घटित हादसे में मारे गए परविन्द्र सिंह के मामले में पुलिस ने पीड़ित व आरोपी पक्ष को थाने मेें बुलाया। पीड़ित पक्ष की ओर से काफ ी लोग पहुंचे तो वहीं विद्युत विभाग की ओर से एसडीई पंजुआना सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। पीड़ित पक्ष से सतवीर सिंह, कुलविन्द्र सिंह आदि ने पुलिस के समक्ष आरोपी तत्कालीन एसडीओ भागीरथ की गिरफ्तारी की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि परविन्द्र सिंह की मौत एसडीओ भागीरथ की लापरवाही से हुई थी।

जिसमें पुलिस ने विगत वर्ष 22 सितम्बर को एसडीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हुआ है। वहीं आरोपी पक्ष से एसडीई विकास ठकुराल ने पक्ष रखा कि इसमें विभाग ने जान-बूझकर कोई लापरवाही नहीं बरती बल्कि वह एक हादसा था। इस मामले में विभागीय नियमानुसार जो भी क्लेम बनता है वो देने के लिए तैयार है। इस बात को लेकर दोनोें पक्षों में करीब 2 घंटे तक बातचीत का दौर चलता रहा। लेकिन पीड़ित पक्ष इस बात पर अड़ा रहा कि पुलिस ने जो मामला दर्ज कि या है उस हिसाब से गिरफ्तारी होनी चाहिए।

रोहिड़ांवाली व छतरियां के लोग बोले, अस्थाई कर्मचारियों को बेवजह फं साया जा रहा है

बताया जा रहा है कि इस मामले मेंं विद्युत विभाग ने एसडीओ से रिपोर्ट मांगी थी कि हादसे के वक्त किस-किस कर्मचारी की ड्यूटी थी। रिपोर्ट में तत्कालीन एसडीओ संजय श्योराण ने अभियंता औमप्रकाश कड़वासरा, अस्थाई एएलएम, छतरियां निवासी सोहन लाल व रोहिड़ांवाली निवासी सुधीर की ड्यूटी का हवाला देकर रिपोर्ट भेजी थी। इस बात का पता चलने के बाद छतरियां की ग्राम पंचायत व रोहिड़ांवाली के कई लोग अपने-अपने गांव के दोनोें कर्मचारियों के पक्ष मेें पीड़ित पक्ष के साथ थाने मेंं पहुंचे। उन्होंने कहा कि आरोपी एसडीओ भागीरथ अपनी लापरवाही को अस्थाई दोनों कर्मचारियों के सिर थोंपना चाहता है।

दोनों गांवों के लोगों ने कहा कि उक्त दोनों कर्मचारियों का इस दुर्घटना में कोई रोल नहीं बनता क्योंकि कर्मचारियोें को जब एसडीओ व जेई कोई उपकरण मुहैया करवाएगा तभी वे कार्य कर सकेंगे। छतरियां के सरपंच नंदराम ने कहा कि एसडीओ भागीरथ उक्त दोनों कर्मचारियों को बेवजह फंसाकर खुद बचने की कोशिश कर रहा है।

ये था मामला

खुईयांनेपालपुर में विगत वर्ष की 11 अप्रैल की रात्रि गुरूद्वारे के निकट सड़क के उपर से होकर गुजर रही हाई-टेंशन तार टूटकर गिरने से खेत से लौट रहा करीब 42 वर्षिय परविन्द्र सिंह गंभीर रूप से झुलस गया था। झुलसे परविन्द्र ने 14 अप्रैल को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। इस मामले में परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। पुलिस ने 22 सितंबर को तत्कालीन एसडीओ भागीरथ के खिलाफ लापरवाही बरतने का मुकदमा दर्ज किया था।

पुलिस ने एसडीओ भागीरथ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हुआ है। विद्युत विभाग क ी ओर से इस मामले में जांच की बात कहकर शिकायत दी गई थी। इसलिए दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया था। पुलिस मामले के आरोपी की गिरफ्तारी करेगी।
पवन कुमार, थाना प्रभारी  ओढां

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।