एसडीएम ने कैराना कोतवाल के खिलाफ एडीएम को भेजी रिपोर्ट

Kairana News
एसडीएम ने कैराना कोतवाल के खिलाफ एडीएम को भेजी रिपोर्ट

रिपोर्ट में मंगलवार रात्रि बसेड़ा में पकड़े गए अवैध रेत खनन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की संलिप्तता होने की कही बात

  • यमुना खादर के बसेड़ा में अवैध रेत खनन की सूचना पर एसडीएम व सीओ ने की थी छापामार कार्यवाही | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। दो दिन पूर्व यमुना खादर (Yamuna Khadar) क्षेत्र के बसेड़ा में पकड़े गए अवैध रेत खनन के मामले में एसडीएम ने एडीएम शामली वित्त एवं राजस्व को जांच रिपोर्ट भेजी है। रिपोर्ट में पकड़े गए अवैध रेत खनन में कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की संलिप्तता होने की बात कही गई है। एसडीएम की रिपोर्ट से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है। Kairana News

विगत मंगलवार की रात्रि एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरदीप मौर्य ने अवैध रेत खनन की सूचना पर पुलिस टीम के साथ में यमुना खादर क्षेत्र के बसेड़ा में छापामार कार्यवाही की थी। इस दौरान टीम को मौके पर चोरी-छिपे जेसीबी मशीन व डंफर से अवैध रेत खनन होते हुए मिला था। पुलिस टीम को आते देख खनन माफिया एक जेसीबी व डंफर को खनन स्थल पर ही छोड़कर फरार हो गए थे। एसडीएम ने टीम के साथ गए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन मौर्य को मौके पर पकड़े गए जेसीबी व डंफर को कब्जे में लेकर कोतवाली ले जाने के निर्देश दिए।

बताया जा रहा है कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने एसडीएम के निर्देशों का पालन नही किया। अगले दिन एसडीएम ने तहसील मुख्यालय पर तैनात एक लेखपाल को कोतवाली में भेजकर खनन स्थल से पकड़े गए जेसीबी व डंफर के बारे में जानकारी की, जिसपर पता चला कि पकड़े गए जेसीबी व डंफर को पुलिस ने अपने कब्जे में नही लिया। इसी बीच खनन माफिया टीम द्वारा पकड़ी गई जेसीबी व डंफर खनन स्थल से ले गया। मामले की जानकारी एसडीएम को हुई तो उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। Kairana News

उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ रिपोर्ट भेज दी। बताया जा रहा है कि एसडीएम द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में बसेड़ा में पकड़े गए अवैध रेत खनन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के संलिप्त होने की बात कही गई है। एसडीएम की रिपोर्ट से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को अवैध रेत खनन में पकड़े गए जेसीबी व डंफर कब्जे में लेने के लिए कहा गया था। उनके द्वारा निर्देशों का पालन नही किया गया। उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजकर कार्यवाही के लिए कहा गया है।

सीओ ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसपी को भेजी रिपोर्ट | Kairana News

बताया गया है कि बसेड़ा में पकड़ा गया अवैध रेत खनन का गोरखधंधा कोतवाली के एक ‘राज-खास’ सिपाही द्वारा हैंडल किया जा रहा था। रेत से भरे वाहनों को पास कराने का कार्य भी इसी ‘राज-खास’ सिपाही द्वारा किया जा रहा था। इसके अलावा अवैध रेत खनन के खेल में कोतवाली पर तैनात एक-दो पुलिसकर्मियों की संलिप्तता की बात भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सीओ ने खनन माफिया से सांठ-गांठ के आरोपी दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसपी को रिपोर्ट भेजी है। रिपोर्ट में अवैध रेत खनन के कार्य में दोनों पुलिसकर्मियों की संलिप्तता की बात कही गई है। सीओ की रिपोर्ट पर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही तय मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें:– मुंबई में एक व्यक्ति ने समुद्र में लगाई छलांग, मौत की आशंका