आरक्षण संबंधी विवादों के बीच आज जारी होगी दूसरी मेरिट सूचि

schools will reopen sachkahoon

सच कहूँ/संदीप सिंहमार।
हिसार। आरक्षण संबंधी विवादों के बीच हरियाणा के सभी कॉलेजों की स्नातक स्तरीय दूसरी मेरिट लिस्ट आज जारी की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ अभी तक प्रथम मेरिट लिस्ट में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों ने भी अपने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पूरी नहीं करवाई है, जिस वजह से उनका दाखिला अभी तक अधर में लटका हुआ है। असल में आॅल इंडिया मेरिट लिस्ट के बहाने इस बार अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों का अपने आरक्षण का पूरा लाभ नहीं मिल पाया है। यह मामला जहां उच्चतर विभाग के महानिदेशक के पास लंबी चल रहा है वहीं अदालत का दरवाजा खटखटाने की भी तैयारी की जा रही है। इसी आरक्षण के मामले पर विभिन्न दलित व पिछड़ा वर्ग संगठन के साथ-साथ राजनीतिक दल भी अपनी आपत्ति दर्ज करवा चुके हैं।

डॉक्यूमेंट वेरिफाई नहीं करवाए तो अधूरा माना जाएगा एडमिशन

राजकीय महाविद्यालय हिसार में प्रथम सूची में शामिल विधार्थी फीस जमा करवाने के बाद महाविद्यालय पहुंच कर अपने मूल प्रमाण पत्रों की जांच अवश्य करवायें तथा आवेदन फार्म समेत सभी दस्तावेजों की प्रतिया जमा करवा दे। तभी विद्यार्थी का दाखिला पूर्ण माना जायेगा । एडमिशन के नोडल अधिकारी डा यशवंत सांगवान ने बताया कि सभी स्नातक प्रथम कक्षाओं में दाखिले के लिये प्रमाण पत्रों की जांच हेतु अलग अलग कमेटियां गठित कर रखी है। उन्होंने बताया कि आॅनलाइन फीस जमा करवाने के बाद कुछ विधार्थी महाविद्यालय में प्रमाण पत्रों की जांच करवाने नही पहुच रहे है। प्रथम मैरिट सूची में स्थान पाने वाले कुछ विद्यार्थी फीस भरने के बाद अपना दाखिला निश्चित मान कर घर बैठ गये है जबकि उन द्वारा फीस भरने के उपरान्त महाविद्यालय में आवेदन पत्र के साथ मूल प्रमाण पत्रों की प्रतियॉ जमा करवाना अति आवश्यक है तभी उनका दाखिला पूर्ण माना जायेगा।

इनकी पूरी हुई वेरिफिकेशन

प्रथम सूची में शामिल विधार्थियों द्वारा भरी गई फीस की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के दाखिला प्रक्रिया के ओवरआल प्रभारी डा बलवान सिंह ने बताया कि 20 सितंबर शाम 5 बजे तक बी ए प्रथम में 539, बी एस सी नॉन मेडिकल में 251, बी एस सी प्रथम मेडीकल में 124, बी एम कॉम प्रथम में 192, बी कॉम आॅनर्स में 25, बी एस सी मैथ्स आॅनर्स में 22, बी ए आॅनर्स भूगोल मे 24, बी ए आॅनर्स अग्रेजी मे 29, बी ए आॅनर्स भूगोल मे 24 तथा बी ए आॅनर्स अर्थशास्त्र मे 26 विद्यार्थियों ने आनलाइन फीस जमा कराई है। जिनमें से ज्यादातर विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में आकर अपने प्रमाण पत्रों की जांच करवा ली है। जिन विद्यार्थियों ने फीस जमा करवाने के बाद अपने प्रमाण पत्र वेरिफाई नही करवाये है उन विधार्थियों के लिए अति शीघ्र महाविद्यालय पहुंच कर आवेदन पत्र के साथ प्रमाण पत्रों की प्रतियॉ जमा करवाना आवश्यक है ताकि उनकी दाखिला प्रक्रिया पूरी हो जाए।

उच्चतर शिक्षा निदेशालय की हिदायतों की पालना जरूरी

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ कुसुम सैनी ने बताया कि निदेशालय के अनुसार इन कक्षाओं की दूसरी मेरिट लिस्ट 22 सितम्बर को जारी होगी। उन्होने आगे बताया कि इन दाखिलो सन्दर्भ में दाखिला प्रक्रिया के नोडल अधिकारी समय समय पर उच्चतर शिक्षा निदेशालय की तरफ से हिदायते जारी करते रहते हैं। इसलिए विधार्थी नोडल अधिकारी द्वारा जारी हिदायतों का पालन अवश्य करें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।