बठिंडा में धमाकों की धमकी के बाद सुरक्षा बढ़ी

Bathinda
बठिंडा में धमाकों की धमकी के बाद सुरक्षा बढ़ी

बठिंडा (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के बठिंडा में आने वाले दिनों में धमाके करने की धमकी भरे पत्र कुछ लोगों को मिलने के बाद पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरनीत खुराना ने मीडिया को बताया कि छह लोगों, जिनमें एक पूर्व विधायक शामिल हैं, को दो दिन पहले डाक से यह पत्र आया था।

एक पत्र मूल प्रतिलिपि है और बाकी फोटोस्टेट प्रतियां। उन्होंने बताया कि पत्र की सामग्री समान है कि आने वाले दिनों में बठिंडा में धमाके करेंगे और लोगों का नुकसान करेंगे। उन्होंने कहा कि पत्र लेखक को ढूंढने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि यह किसीकी शरारत लगती है पर पुलिस इसे हल्के से नहीं ले रही। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर एंटी-सबोटेज जांच की गई है और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।