अफगानिस्तान में अरबों डाॅलर के सुरक्षा उपकरण गायब

Ceasefire in Afghanistan

वाशिंगटन (स्पूतनिक)। अफगानिस्तान में सुरक्षाबलों को अमेरिका के रक्षा विभाग द्वारा आपूर्ति किए गए अरबों डॉलर के सैन्य उपकरण गायब है और इसका पता नहीं चला है। अफगानिस्तान के विशेष महानिरीक्षक पुनर्निर्माण (सिगार) ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। गुरूवार को जारी रिपोर्ट में एसआईजीएआर ने बताया कि संयुक्त सुरक्षा परागमन कमान – अफगानिस्तान (सीएसटीसी-ए) को मई 2019 से अप्रैल 2020 तक 365 दिनों के दौरान उपलब्ध ब्यौरे में केवल 40 प्रतिशत सामान पाया गया है। इसके अलावा सीएसटीसी-ए को दी गई 12,681 उपकरणों में से कम से कम 678 सामान नहीं मिले है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।