राजकीय महिला महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप के दूसरे दिन किया गया विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

खरखौदा। (सच कहूँ/हेमंत कुमार) आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में सेक्टर 12 में स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित किए जा रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप के दूसरे दिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। एनएसएस प्रभारी मनजीत ने बताया कि सुबह के सत्र की शुरुआत एनएसएस वॉलिंटियर्स द्वारा विभिन्न प्रकार के योगासनों द्वारा की गई। उसके पश्चात वॉलिंटियर्स ने महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई की। मध्यान्ह के सत्र में नशे के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए तंबाकू एवं ड्रग्स के दुष्प्रभाव विषय पर पोस्टर बनाओ गतिविधि का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें:–  कांग्रेस पार्टी की सरकार आने के बाद शहर की जनता को होंगे अनेकों फायदे… वीरेंद्र शाह

एनएसएस प्रभारी मनजीत ने बताया कि शाम के सत्र में कार्यस्थल पर यौन उत्पीडऩ समिति की प्रभारी डॉ० वंदना नासा ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीडऩ विषय पर व्याख्यान देते हुए बताया कि इसके दायरे में क्या-क्या आता है। महिला से सेक्सुअल फेवर की चाह रखते हुए उसके साथ किया गया कोई भी व्यवहार इस श्रेणी में आता है। उन्होंने बताया कि महिला की तारीफ करना गलत नहीं लेकिन गलत इरादे से बार-बार तारीफ करना भी उत्पीडऩ की श्रेणी में आता है।

इसके अतिरिक्त अश्लील इशारे करना, अश्लील मैसेज भेजना या फिर अश्लील तस्वीरें या साहित्य दिखाना भी यौन उत्पीडऩ की श्रेणी में आता है। उन्होंने बताया कि हमारे महाविद्यालय में भी कार्यस्थल पर यौन उत्पीडऩ समिति का गठन किया गया है जिसकी प्रभारी डॉ वंदना नासा है। अगर कोई भी छात्रा या कर्मचारी इस तरह के किसी भी दुर्व्यवहार का सामना करते हैं तो वह उसकी शिकायत समिति के प्रभारी को दे सकती है जिसका निर्धारित समय सीमा के अंदर समाधान किया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।