शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के छात्रों ने किया पेपर मिल का भ्रमण

Shah Satnam Ji Boys School

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सरसा स्थित श्री जगदंबा पेपर मिल में (Shah Satnam Ji Boys School) शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों ने व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने हेतु अध्यापक राजकुमार इन्सां के नेतृत्व में भ्रमण किया। जगदंबा पेपर मिल के निदेषक अनिल गोयल के दिशा निर्देशन में यह भ्रमण कार्य संपन्न हुआ। पल्प मिल इंचार्ज मोती चंद यादव ने विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि मिल में किस तरह से पल्प तैयार होता है तथा पेपर कैसे बनाया जाता है।

वर्कशॉप फोरमैन नंद किशोर छात्रों को दी निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी

पेपर मिल के वर्कशॉप फोरमैन नंद किशोर ने विद्यार्थियों को मिल के विभिन्न विभागों में ले जाकर उनके द्वारा किए जाने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों के बारे में प्रत्यक्ष रूप से विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मिल के निदेशक अनिल गोयल ने भी विद्यार्थियों को समझाया कि किस तरह से विभिन्न शहरों व मंडियों से कच्चा माल संग्रहित किया जाता है और फिर उसे किन-किन प्रक्रियाओं से गुजार-कर उनको बारीक कणों में परिवर्तित करके उनसे पल्प तैयार किया जाता है, फिर इस पल्प से अंतिम उत्पाद तैयार करके विभिन्न जगहों पर पहुँचाया जाता है। विद्यार्थियों ने बड़े ध्यानपूर्वक इस सारी प्रक्रिया का गहन अवलोकन किया। इसके उपरांत विद्यार्थियों ने अनिल गोयल से अपने मन में उठने वाले प्रश्न पूछे जिसके संतोशपूर्वक उत्तर देकर उन्होंने बच्चों की जिज्ञासा को शांत किया।

ये भी पढ़ें:-Madhya Pradesh | सेवादार ने फूलों में उतार दिया, रूहानी नूर

प्रधानाचार्य महोदय ने जगदंबा पेपर मिल के निदेशक का जताया आभार

शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के प्रशासक डॉ. हरदीप सिंह इन्सां एवं प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने बताया कि इस तरह के शैक्षिक भ्रमण हमारे विद्यालय में विद्यार्थियों के ज्ञानार्जन हेतु समय-समय पर किए जाते रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुस्तकीय ज्ञान के अलावा व्यावहारिक ज्ञान भी आवश्यक होता है, जिसे हम प्रत्यक्ष अनुभव करके सीखते हैं। प्रधानाचार्य महोदय ने जगदंबा पेपर मिल के निदेशक अनिल गोयल और उनकी टीम के सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।