लीग मुकाबले में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जोधका को दी पटखनी

  • प्री सुब्रतो फुटबॉल चैंपियनशिप शुरू

सरसा। (सच कहूँ/सुनील वर्मा) सोमवार को एमएसजी भारतीय खेल गांव में दो दिवसीय प्री सुब्रतो फुटबॉल चैंपियनशिप (लड़के व लड़कियां) शुरू हुई। चैंपियनशिप का शुभारंभ जिला शिक्षा खेल अधिकारी अनिल कुमार व जिला मौलिक शिक्षा खेल अधिकारी हरबंस सिंह ने किया। दो दिनों तक चलने वाली इस फुटबॉल चैंपियनशिप में अंडर-14 आयु लड़कों में 8, अंडर-17 आयु वर्ग लड़कों में 7 व अंडर-17 आयु वर्ग लड़कियों में 3 टीमें भाग ले रही है। दो दिवसीय प्री सुब्रतो फुटबॉल चैंपियनशिप के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित खिलाडिय़ों व प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा खेल अधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि लंबे अंतराल के बाद खेलों के मुकाबले शुरू हुए है।

छाया सुशील कुमार

जिसका सभी खिलाड़ी पूरा आन्नद उठा रहे है। उम्मीद है जल्द ही अन्य खेलों के मुकाबले भी जल्द शुरू होंगे। उन्होंने कहा कि जिलास्तर की विजेता टीमें कुरुक्षेत्र में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। इस अवसर पर एईईओ हरबंस सिंह, फुटबॉल कोच सतपाल काका, पीजीटी कवल कुमार, शाह सतनामजी शिक्षण संस्थान के फुटबॉल कोच हरदीप सिंह, डीपीई हरमीत सिंह, पीजीटी नवजीत सिंह, जेबीटी सुरेश कुमार, पीजीटी गुरप्रीत सिंह, डीएफए रैफरी धर्मबीर सिंह, एसपीएस ऐलनाबाद के फुटबॉल कोच सार्थक जाखड़ व कोच कवल कुमार मौजूद रहे।

 पहले दिन ये टीमें रही विजेता

दो दिवसीय चैंपियनशिप के पहले दिन अंडर-17 आयु वर्ग लड़कियों के पहले मैच में बाई के साथ एसआरएम फूलकां की टीम को विजेता घोषित किया गया। लड़कियों के जोधकां व गुरुकुल रानियां के मध्य हुए मैच में जोधका की टीम 3-0 से विजेता बनी। जीएसएसएस जोधकां व एसआरएम फूलकां में हुए अन्य मुकाबले में जोधकां की टीम 1-0 से जीती। अंडर-17 आयु वर्ग लड़कों में एसआरएम फूलकां व जीएसएसएस कुत्ताबढ़ में हुए मुकाबले में पेनल्टी शूट आउट से कुताबढ़ की टीम जीती।

इसी वर्ग दूसरे मुकाबले में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल की टीम ने गुरुकुल रानियां को 3-0 से हराया। लड़कों के अंडर-14 आयु वर्ग के मुकाबले में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल की टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जोधकां की टीम को 4-0 से पराजित किया। एमएचडी ओढां व एसबीएस जीवन नगर में हुए मुकाबले में ओढां की टीम 5-0 से जीती। गुरुकुल रानियां व कुताबढ़ के मध्य हुए मुकाबले में पेनल्टी शूट आउट से कुत्ताबबढ़ की टीम विजेता बनी। जीएसएसएस भावदीन व जीएसएसएस भारूखेड़ा में खेले गए मैच में भावदीन की टीम 5-0 से विजेता बनी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।