शाह सतनाम जी नोबल स्कूल, कोटड़ा का 5वीं, 8वीं और 10वीं का परीक्षा परिणाम रहा शानदार

Shah Satnam Ji Noble School Kotra

10वीं में अंजलि लोहर ने 92.67 फीसदी और जयेश ने प्राप्त किए 90.67 फीसदी अंक

कोटड़ा। राजस्थान बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन द्वारा घोषित 5वीं, 8वीं और 10वीं कक्षा के परिणाम में शाह सतनाम जी नोबल स्कूल कोटड़ा, जिला उदयपुर (राजस्थान) के होनहार बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। 10वीं कक्षा में स्कूल की छात्रा अंजलि लोहार पुत्री ताराचंद ने 92.67 फीसदी और जयेश खैर पुत्र हरि लाल खैर ने 90.67 फीसदी अंक प्राप्त किए। स्कूल प्रिंसीपल योगेश गोयल इन्सां ने परीक्षा में सफल होने वाले सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को बधाई दी है।

प्रिंसीपल ने बताया कि आरबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में शाह सतनाम जी नोबल स्कूल कोटड़ा से 22 बच्चे शामिल हुए थे। गत दिनों बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम में विद्यालय के बच्चों का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा। 22 में से 14 ने मैरिट, 6 फर्स्ट डिवीजन और 2 ने सैकिंड डिवीजन प्राप्त की। वहीं आठवीं कक्षा में सभी 25 बच्चों ने मैरिट में स्थान बनाया। इसके अलावा पाँचवीं कक्षा में कुल 17 बच्चों में 16 ने मैरिट और एक बच्चे ने फर्स्ट डिवीजन प्राप्त की। प्रिंसीपल योगेश गोयल इन्सां ने कहा कि ये सब पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की दया, मेहर रहमत से हुआ है।

उन्होंने बताया कि बच्चों की शिक्षा को लेकर पूरा स्टाफ संजीदगी से अपनी ड्यूटी निभा रहा है। हमारा पूरा प्रयास है कि बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण करके अपना, अपने माता और देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्र में पूज्य गुरु जी द्वारा स्थापित इस स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ खेलों पर भी फोकस दिया जाता है। स्कूल के खिलाड़ी आर्चरी सहित विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर तक जिले और प्रदेश का नाम चमका चुके हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।