मानवता शर्मशार, दर्द से तड़पती रही गर्भवती महिला, नहीं पसीजा दिल

Shame-on-humanity sachkahoon

फरीदाबाद के कुराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की घटना

  • डॉक्टरों व अस्पताल स्टाफ ने नहीं किया भर्ती, बोले घर जाओ

सच कहूँ/राजेंद्र दहिया, फरीदाबाद। दिल्ली से सटे फरीदाबाद से मानवता को शर्मसार करने वाली कुछ तस्वीरें सामने आई है, बता दें कि घटना फरीदाबाद के कुराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है। जहां एक गर्भवती महिला स्वास्थ केंद्र के बाहर तड़पती रही। महिला के परिवार का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ ने उसे सही तरह से नहीं देखा और डांट कर उसे बिना देखे ही घर जाने के लिए कह दिया। महिला की हालत ठीक नहीं थी वह सही से खड़ी भी नहीं हो पा रही थी, लेकिन अस्पताल के मौजूदा स्टाफ ने महिला को न तो बैड दिया और न ही रेफर करके कोई एम्बुलेंस मुहैया कराई। दर्द ज्यादा होने की वजह से महिला वहीं गेट के बाहर लेट गई, लेकिन फिर भी अस्पताल में मौजूदा स्टाफ का दिल नहीं पसीजा। वहीं इस मामले में समो साहब का कहना है कि गर्भवती महिला कॉपरेटिव नहीं थी जिसकी वजह से वह बाहर आकर लेट गई।

खूब वायरल हुआ वीडियो

बता दें कि मंगलवार को एक वीडियो फरीदाबाद में खूब वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में आप देखते हैं कि गर्भवती महिला कूड़े के ढेर में अस्पताल के गेट के बाहर लेटी हुई है और दर्द से कराह रही है। महिला के पति के मुताबिक जब उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई तो वह अपने नजदीकी कुराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसे लेकर गया, लेकिन वहां पर मौजूद स्टाफ और डॉक्टर ने उसकी पत्नी को ढंग से नहीं देखा और उसे डांट कर कह दिया कि बच्चा अभी नहीं होगा। घर चली जाओ, लेकिन उसकी पत्नी को असहनीय दर्द हो रहा था फिर भी अस्पताल स्टाफ ने उसकी पत्नी को न तो बैड दिया और न ही रेफर किया।

महिला ने स्वस्थ बच्ची को दिया जन्म

पत्नी को तड़पता देख पति ने मजबूरन एक निजी वाहन और उसे तिगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गया। जहां पर स्टाफ ने उसकी पत्नी का चेकअप किया और यह कहकर उसे फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान के लिए रेफर कर दिया कि यहां पर उसकी डिलीवरी कराना संभव नहीं है। जिसके बाद महिला को फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान लेकर आया गया जहां पर उसकी पत्नी की गंभीर हालत को देखते हुए भर्ती कर लिया गया और दोपहर में उसकी पत्नी ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया।

अस्पताल स्टाफ ने महिला को देखा था, वह जबरन बाहर लेट गई: डॉ. मलिक

जब इस मामले में कुराली अस्पताल के एसएमओ डॉ. विजय मलिक से बात की गई तो पहले तो एसएमओ साहब मीडिया को देखकर भड़क, लेकिन जब वो कैमरे पर बोलने के लिए राजी हुए तो उन्होंने अपने स्टाफ की कोई गलती नहीं मानी और कहा कि महिला अस्पताल स्टाफ को कॉपोर्रेट नहीं कर रही थी, उनके अस्पताल स्टाफ ने उसे देखा था लेकिन वह जबरन बाहर आकर लेट गई। वहीं महिला के पति सलमान और उनके मकान मालिक साजिद ने कुराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच के बाद ऐसे डॉक्टर और स्टाफ पर कार्रवाई की मांग की है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।