शिवसेना फिर से मजबूती से करेगी वापसी : खैरे

Shiv Sena

औरंगाबाद। शिवसेना के वरिष्ठ नेता और चार बार के पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे ने रविवार को कहा कि शिवसेना का मतलब संघर्ष है,इसलिए उन्हें उम्मीद कि बागी विधायको के समूह के संकट समाधान होगा और पार्टी फिर से खड़ी होगी।
खैरे ने रविवार को यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि औरंगाबाद जिले के लोग शिवसेना पर भरोसा हैं और वे शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के विचारों से प्रेरित हैं। यह जिला उनका गढ़ है और पार्टी फिर से मजबूती से खड़ी होगी।
उन्होंने कहा कि इस बार सरकार के जरिए मिलने वाला फंड उद्धव ठाकरे की सिफारिश पर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बीमारी के कारण वह आगे नहीं आए और कुछ लोगों ने इसका फायदा उठाया। यह फंड जनता से मिलने वाले करों से एकत्र किया जाता है। उन्होंने बागी विधायकों को सलाह दी कि वे संकट को न बढ़ाते हुए लोगों के भलाई के लिए काम करे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।