शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल व अनुभव मेमोरियल एकेडमी में मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

Miranpur News

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। भारत विविध त्योहारों का देश है। इन त्योहारों को सभी धर्मों के लोग आपस में मिल जुलकर मनाते हैं। इन त्योहारों से आपसी सद्भाव तथा भाईचारा बढ़ता है और चारों ओर खुशियाँ फैलती हैं। इन्ही त्योहारों में से एक त्यौहार है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी। इस दिन भगवान विष्णु जी ने कृष्ण रूप लेकर धरती पर अवतार लिया था। इसलिए कृष्ण जी के जन्म के उपलक्ष में जन्माष्टमी का दिन बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। Miranpur News

भारत के सभी छोटे बड़े मंदिरों यहां तक की घर–घर में भगवान कृष्ण जी की पालकी सजा कर उन्हें झूला झुलाया जाता है। वहीं राधा कृष्ण मंदिरों की रौनक देखते ही बनती है। मंदिरों में तो विशेष प्रकार की साज–सज्जा देखने को मिलती है और विभिन्न जगह दही हांडी प्रतियोगिता रखी जाती है। शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने बच्चों को श्रीकृष्ण के विषय में बताया और इस अवसर पर बच्चों के लिए एक दही हांडी कार्यक्रम का भी आयोजन किया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय चेयरमैन सुशील कुमार शर्मा और डायरेक्टर राजेश कुमार शर्मा ने बच्चों को झंडी दिखाकर किया। Miranpur News

इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों ने बड़ी तत्परता और लगन के साथ एक दूसरे के ऊपर खड़े होकर मीनार बनायी और मटकी को तोड़ दिया।मटकी टूटने के साथ ही सभी बच्चों ने ख़ुशी के साथ श्रीकृष्ण भगवान की जय का उद्घोष किया और अपने जीवन में हमेशा श्रीकृष्ण के आदर्शों से सीख लेते हुए हमेशा सच्चाई का साथ देने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षकों का योगदान रहा। उधर अनुभव मेमोरियल एकेडमी में श्री जन्माष्टमी के अवसर पर हांडी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया किया। Miranpur News

कक्षा 6 से 8 तक के बच्चो ने कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक शिखा शर्मा ने भगवान श्री कृष्ण के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमे श्री कृष्ण जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए सदैव धर्म का साथ देना चाहिए। आपस में सभी को प्रेम से रहना चाहिए। प्रधानाचार्य सचिन गोयल ने श्री कृष्ण से बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यापकों का सहयोग रहा। Miranpur News

यह भी पढ़ें:– BLO Suspended: ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने वाले 2 बीएलओ निलंबित