सरसा: केजीबीवी में दाखिला बढ़ाने के लिए फील्ड में उतरेंगे प्राचार्य

KGBV sachkahoon

बैठक कर बालिकाओं को पढ़ाने की बनाई रणनीति

  • छात्राओं की पहचान कर स्कूल में दिलवाएंगे दाखिला

सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। स्थानीय लघु सचिवालय स्थित समग्र शिक्षा अभियान के कार्यालय में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं को कोरोना काल में पढ़ाने के लिए बैठक हुई। जिसमें विद्यालयों में दाखिला बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाकर संख्या में बढ़ोतरी करने के बारे में विचार-विमर्श किया गया। जिला परियोजना अधिकारी बूटाराम की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में सभी खंडों पर एबीआरसी व बीआरपी को दाखिला संख्या बढ़ाने के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया। जो नये दाखिले की साप्ताहिक रिपोर्ट लेकर कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करेंगे।

गांव में टूर करने के दिए निर्देश

विभाग की सहायक परियोजना अधिकारी शशी सचदेवा ने बैठक में सभी प्रधानाचार्यों को आदेश दिए कि सभी अध्यापक व स्वयं का टूर प्रोग्राम बनाकर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए प्रतिदिन एक गांव में जाना सुनिश्चित करें तथा उस गांव के सरपंच, एएनएम व आंगनवाड़ी वर्कर की सहायता से गांव में जिन लड़कियों के माता-पिता जीवित नहीं है या दोनों में से एक जीवित है की पहचान करके विद्यालय में दाखिले दिलाया जाए। इसी के साथ सभी मुख्य अध्यापक व स्कूल अध्यापक छात्राओं की आनलाइन विभिन्न गतिविधियों की प्रतियोगिताएं करवाने के लिए छठी से आठवीं के विभिन्न समूहों में गतिविधियों के लिए समय सारणी बनाकर जारी करें।

विद्यालय के संदर्भ में उत्पन्न की जा रही भ्रांतियां

बैठक में यह भी शिकायत मिली की साथ लगते सरकारी विद्यालयों के अध्यापक अभिभावकों को कस्तूरबा गांधी विद्यालय के हॉस्टल के संबंध में तरह-तरह की भ्रांतियां उत्पन्न कर रहे हैं। अत: इन भ्रांतियों को दूर करने के लिए संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के प्राचार्य तालमेल बनाकर विद्यालयों में दाखिला बढ़ाना सुनिश्चित करें।

इन एबीआसी व बीआरपी की लगाई ड्यूटी

खंड का नाम, कस्तूरबा गांधी विद्यालय का नाम, एबीआरसी व बीआरपी
बड़ागुढां, फतेहपुरियां नियामत खां, संजय व योगिता
डबवाली, रत्ताखेड़ा, पवन बिश्नोई व सानिया वर्मा
ऐलनाबाद, धोलपालियां, विजय कुमार
नाथूसरी चोपटा, रामपुरा ढिल्लों, हनुमान व अनिल बाना
ओढां, चट्ठा सुरेन्द्र कुमार
रानियां, केहरवाला, भागीरथ व कविता

‘‘कस्तूरबा गांधी विद्यालय में दाखिला व छात्राओं को पढ़ने के लिए विचार- विमर्श किया गया। जिसमें प्राचार्यो को हर रोज शैड्यूल बनाकर एक गाँव में जाकर सरपंच व अन्य मौजिज लोगों से मिलने के निर्देश दिए गए है।

शशी सचदेवा, सहायक परियोजना अधिकारी, सरसा।

‘‘जिले में बनाए 6 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में अभी बहुत कम संख्या में छात्राओं ने दाखिला लिया है। इसलिए सभी स्कूल प्राचार्याे की बैठक लेकर दाखिला संख्या बढ़ाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए है। साथ में एबीआरसी व बीआरपी की ब्लॉकों में ड्यूटिया लगाई है जो रोजाना कार्यालय को दाखिला संबंधी अपडेट देंगे।

बूटाराम, जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा अभियान सरसा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।